छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश सरकार ने बढ़ाया आबकारी कर, अधोसंरचना विकास में राशि का उपयोग - आबकारी कर बढ़ोत्री

राज्य सरकार ने बढ़ती हई आर्थिक कठिनाईयों को देखते हुए आबकारी कर बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसमें शराब की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी. आए हुए पैसों का उपयोग मरम्मत, अतिरिक्त निर्माण, आवश्यक और उपयोगी सामग्री की खरीदी में किया जाएगा.

Chhattisgarh government increased excise tax in raipur
आबकारी कर में बढ़ोत्री

By

Published : May 11, 2020, 11:23 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आबकारी कर बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसकी वजह से शराब के दामों में भी बढ़ोतरी होगी. राज्य सरकार बढ़ी हुई राशि का मूलभूत अधोसंरचना विकास के लिए उपयोग करेगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना का संचालन ‘प्राधिकरणों’ की तरह किया जाए. इन कार्यों के लिए वित्तीय प्रावधान किए जाएंगे. बघेल ने चल रही आर्थिक कठिनाईयों को देखते हुए योजना को चलाने के लिए आबकारी कर में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इस वृद्धि से प्राप्त अतिरिक्त राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आवागमन से संबंधित संरचनाओं के रखरखाव एवं उन्नयन में करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आबकारी कर वृद्धि से प्राप्त राशि से मरम्मत, अतिरिक्त निर्माण, आवश्यक और उपयोगी सामग्री की खरीदी की जाएगी.

पढ़ें- कोरिया: शराब दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने निकाली रैली

मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर
यदि आबकारी कर में वृद्धि की जाती है, तो यह मदिरा प्रेमियों के लिए दुख भरी खबर होगी, क्योंकि शराब आबकारी के तहत आता है और यदि आबकारी कर बढ़ाया जाता है, तो उसका सीधा प्रभाव शराब की कीमतों पर भी पड़ेगा. इस बढ़ी हुई राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन संबंधी अधोसंरचनाओं के उन्नयन के लिए किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details