रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आबकारी कर बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसकी वजह से शराब के दामों में भी बढ़ोतरी होगी. राज्य सरकार बढ़ी हुई राशि का मूलभूत अधोसंरचना विकास के लिए उपयोग करेगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना का संचालन ‘प्राधिकरणों’ की तरह किया जाए. इन कार्यों के लिए वित्तीय प्रावधान किए जाएंगे. बघेल ने चल रही आर्थिक कठिनाईयों को देखते हुए योजना को चलाने के लिए आबकारी कर में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इस वृद्धि से प्राप्त अतिरिक्त राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आवागमन से संबंधित संरचनाओं के रखरखाव एवं उन्नयन में करने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आबकारी कर वृद्धि से प्राप्त राशि से मरम्मत, अतिरिक्त निर्माण, आवश्यक और उपयोगी सामग्री की खरीदी की जाएगी.