रायपुर : प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को संविलियन को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा झटका दिया है. सरकार के आदेश के मुताबिक जिन शिक्षकों ने बिना NOC के निम्न से उच्च पद पर जॉइनिंग ली है, उनके पूर्व की सेवा अवधि को संवलियन के लिए नहीं जोड़ा जाएगा. इस आदेश से शिक्षाकर्मियों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है.
राज्य सरकार के इस फैसले के बाद शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने आपत्ति दर्ज कराते हुए राज्य सरकार से संविलियन करने की मांग की है. शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि, 'इससे पहले निम्न से उच्च पद में गए शिक्षाकर्मियों को संविलियन का लाभ मिल चुका है, तो अब ये सुविधा क्यों नहीं दी जा रही है'. उन्होंने कहा कि, 'इस मामले में संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पंचायत संचालक से मिलकर संविलियन के लिए अपना पक्ष रखेगा'.