रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जून महीने का निशुल्क अरहर दाल BPL कार्डधारियों को जुलाई महीने में देने के आदेश दिए हैं. प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत BPL श्रेणी के सभी राशनकार्डधारियों को एक किलोग्राम अरहर दाल दिया जाएगा.
वन नेशन वन राशनकार्ड योजना से लोगों को मिलेगी सहूलियत: अमरजीत भगत
मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य विभाग ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में जून महीने में वितरण के लिए अरहर दाल का आबंटन जारी किया गया है. इसके लिए सभी जिले के कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया गया है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने मंत्रालय महानदी भवन से राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर जून महीने में अवितरित अरहर दाल का वितरण जुलाई महीने में कराने कहा गया है.