छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: जून महीने में अरहर दाल नहीं लेने वाले जुलाई में ले सकेंगे दाल - निशुल्क अरहर दाल

छत्तीसगढ़ सरकार ने जुलाई महीने में निशुल्क अरहर दाल देने का लिया फैसला है. सरकार के मुताबिक कुछ कारणों से BPL राशनकार्ड के हितग्राही जून महीने में अरहर दाल नहीं ले पाए थे, जिसको देखते हुए सरकार ने जुलाई महीने में दाल देने का फैसला लिया है.

chhattisgarh-government-decided-to-give-free-arhar-dal-in-july
जून महीने की जुलाई में मिलेगा मुफ्त अरहर दाल

By

Published : Jul 23, 2020, 10:49 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जून महीने का निशुल्क अरहर दाल BPL कार्डधारियों को जुलाई महीने में देने के आदेश दिए हैं. प्रदेश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत BPL श्रेणी के सभी राशनकार्डधारियों को एक किलोग्राम अरहर दाल दिया जाएगा.

वन नेशन वन राशनकार्ड योजना से लोगों को मिलेगी सहूलियत: अमरजीत भगत

मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य विभाग ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में जून महीने में वितरण के लिए अरहर दाल का आबंटन जारी किया गया है. इसके लिए सभी जिले के कलेक्टरों को निर्देशित कर दिया गया है. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने मंत्रालय महानदी भवन से राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर जून महीने में अवितरित अरहर दाल का वितरण जुलाई महीने में कराने कहा गया है.

खाद्य विभाग ने की तीन नई योजनाओं की शुरुआत, सामान्य राशनकार्ड धारकों को मिलेगा नमक

कोरोना काल के बीच मुफ्त में बांटा गया था राशन

बता दें कि बीपीएल श्रेणी के जो राशनकार्डधारी जून महीने में अरहर दाल नहीं ले पाएं हैं, वे अपनी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से जून महीने का निशुल्क अरहर दाल जुलाई महीने में ले सकते हैं. सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लोगों को राहत देने के लिए मुफ्त राशन बांटने का फैसला लिया था, जिसमें दाल, चावल समेत अन्य सामग्रियां BPL समेत अन्य कार्डधारियों को दिया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details