छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर राजधानी में सर्वदलीय बैठक जारी - छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना की रोकथाम और सुझाव के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. फिलहाल बैठक चल रही है. इस बैठक में सत्ता सरकार और विपक्ष समेत सभी दल के लोग शामिल हैं. इस बैठक में राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल राजनीतिक दल और समाज के प्रमुख लोगों से कोरोना पर चर्चा करेंगे. यह सर्वदलीय बैठक वर्चुअल माध्यम से हो रही है.

cm bhupesh baghel
कोरोना को लेकर राजधानी में सर्वदलीय बैठक शुरू

By

Published : Apr 14, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 12:45 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद अब शासन-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जो चल रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की सचिव रेणु जी पिल्लै समेत तमाम अधिकारी और समाज के प्रमुख शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर अब स्थिति काबू करने के लिए सभी दलों और समाज प्रमुखों से राय ली जा रही है. इस बैठक के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों, समाज प्रमुखों और अन्य लोगों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राय मशविरा किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14250 नए कोरोना मरीज

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी के सुझाव पर मंथन होगा. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 14,250 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. वहीं 2,529 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए है. राज्य में बुधवार को 24 घंटे के भीतर 73 लोगों की मौत हुई है. यही वजह है कि तमाम राजनीतिक द्वेष और मनमुटाव से ऊपर उठकर जनता की भलाई के लिए विचार-विमर्श इस सर्वदलीय बैठक में किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details