रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद अब शासन-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जो चल रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की सचिव रेणु जी पिल्लै समेत तमाम अधिकारी और समाज के प्रमुख शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर अब स्थिति काबू करने के लिए सभी दलों और समाज प्रमुखों से राय ली जा रही है. इस बैठक के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों, समाज प्रमुखों और अन्य लोगों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राय मशविरा किया जाएगा.