रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सीएम हाउस में आज कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक 21 दिसंबर से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू होगा. इस सत्र में कुल सात बैठकें होंगी. यह सत्र 21 दिसंबर से प्रारंभ होकर बुधवार 30 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कुल सात बैठकें होंगी.
राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर बधाई
कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पिछले दो वर्ष में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता के लिए बधाई दी है. कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार के दो सालों के कामकाज की समीक्षा हो रही है. साथ ही आने वाले 3 सालों को लेकर भी रोडमैप पर चर्चा हो रही है. कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल हैं. उन्होंने भी सभी को राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर बधाई दी है.