छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार की सफाई, NMDC को नहीं दी गई बस्तर में जमीन - Statement of Chhattisgarh Government on Nagarnar Steel Plant

छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि उन्होंने एनएमडीसी को जमीन नहीं बेची है. शासकीय भूमि नगरनार स्टील प्लांट को 99 साल की लीज पर दिया गया है. सरकार की तरफ से यह भी कहा है कि यहां निजी भूमि का अधिग्रहण नहीं किया गया है.

and in Bastar not given to NMDC
NMDC को नहीं दी गई बस्तर में जमीन

By

Published : Jun 1, 2022, 11:37 PM IST

रायपुर: बस्तर अंचल के सर्वांगीण विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नगरनार में स्टील प्लांट की स्थापना के लिए 99 वर्ष के पट्टे पर भूमि एनएमडीसी को दी गई है. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि सरकार द्वारा एनएमडीसी को किसी प्रकार की भूमि नहीं बेची गई है और न ही निजी भूमि का अधिग्रहण किया गया है.

बस्तर में सरकार निवेश बढ़ाने की कवायद में जुटी: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर अंचल में उद्योगों की स्थापना और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है. नगरनार स्टील प्लांट की स्थापना के लिए एनएमडीसी को जगदलपुर में 146.05 हेक्टेयर शासकीय भूमि आवंटित की गई है. जगदलपुर में नगरनार स्टील प्लांट की स्थापना के लिए किसी प्रकार का निजी भूमि का अधिग्रहण नहीं किया गया है. स्टील प्लांट की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा एनएमडीसी को जमीन नहीं बेची गई है.

ये भी पढ़ें:नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण हुआ तो बस्तर में आएगा दूसरा भूमकाल- मंत्री कवासी लखमा



नगरनार प्लांट की जमीन पर उद्योग विभाग ने क्या कहा: उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट को एकीकृत इस्पात प्लांट की स्थापना के लिए ग्राम नगरनार, कस्तूरी, आमागुडा, मंगनपुर आदि ग्रामों की कुल 146.05 हेक्टेयर शासकीय भूमि 99 वर्ष की अवधि के लिए पट्टे पर आवंटित की गई है. इस भूमि के पट्टाभिलेख का निष्पादन 14 मार्च 2022 को किया गया है. इस भूमि के आवंटन से विभाग को भू-प्रब्याजी एवं सुरक्षा निधि के रूप में कुल रु 31.14 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हुई है.

20 हजार करोड़ रुपये का हुआ निवेश:एनएमडीसी के द्वारा जगदलपुर में नगरनार स्टील प्लांट की स्थापना में लगभग 20 हजार करोड़ रूपये का निवेश किया जा चुका है. इस प्लांट की स्थापना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में राज्य के लगभग 10 हजार स्थानीय व्यक्तियों के लाभान्वित होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details