रायपुरः वित्तमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दूसरा बजट पेश किया, जहां उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और अन्य क्षेत्रों के लिए राशि आवंटित की. इस दौरान उन्होंने 2013 झीरम घाटी में हुए हमले में शहीद हुए नेताओं की स्मृति में नवा रायपुर में शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की है. सीएम बघेल ने बतौर वित्त मंत्री राज्य के विकास के लिए 2020 बजट में कई घोषणा की है.
झीरम के शहीदों के स्मृति में नवा रायपुर में बनेगा 'शहीद स्मारक' - छत्तीसगढ़ बजट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बजट सत्र में बतौर वित्तमंत्री झीरम घाटी में हुए शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की है.
शहीदों के स्मृति में नवा रायपुर में बनेगा 'शहीद स्मारक'
बता दें साल 2013 में 25 मई को झीरम घाटी में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान तत्कालीन कांग्रेस नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ जवान शहीद हो गए थे. जिनके स्मृति में नवा रायपुर में शहीद स्मारक की स्थापना की जाएगी.
Last Updated : Mar 3, 2020, 3:16 PM IST