छत्तीसगढ़

chhattisgarh

NITI Aayog Report: एसडीजी इंडिया इंडेक्स में छत्तीसगढ़ 'परफार्मर' राज्य की श्रेणी में आया

By

Published : Jun 5, 2021, 5:20 PM IST

नीति आयोग (NITI aayog) की कम्पोजिट एसडीजी इंडिया इंडेक्स (composite sdg india index) (3.0) 2020-21 रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ 'परफार्मर' राज्य (performer state) की श्रेणी में आ गया है. रिपोर्ट में राज्य विकास लक्ष्यों को हासिल करते हुए 21वें स्थान से 19वें स्थान पर पहुंच गया है.

chhattisgarh-got-the-status-of-performer-state-in-the-development-related-assessment-of-niti-aayog
नीति आयोग की रिपोर्ट में एसडीजी इंडिया इंडेक्स में छत्तीसगढ़ परफार्मर राज्य की श्रेणी में आया

रायपुर:नीति आयोग (NITI aayog) ने कम्पोजिट एसडीजी इंडिया इंडेक्स (composite sdg india index) (3.0) 2020-21 जारी किया है. इस रिपोर्ट में सभी राज्यों और केंंद्र शासित प्रदेशों के विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा और किए गए कार्यों की एक कम्पोजिट स्कोर 0-100 के बीच किया गया. राज्यों की रैंकिंग में जहं वर्ष 2019-20 में छत्तीसगढ़ का स्थान 21वां था. उसमें सुधार होकर अब यह 19 वें स्थान पर पहुंच गया है. इसी प्रकार राज्य का स्कोर पहले में जहां 56 था. वह अब 5 अंकों के सुधार के साथ 61 पर आ गया है. नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ राज्य को 'परफार्मर' राज्य (performer state) की श्रेणी में रखा गया है.

नीति आयोग की रिपोर्ट में एसडीजी इंडिया इंडेक्स में छत्तीसगढ़ परफार्मर राज्य की श्रेणी में आया

नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ का अच्छा प्रदर्शन

राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि राज्य शासन की ओर से शुरू की गई विकासोन्मुख गतिविधियों के कारण सुधार देखा गया है. छत्तीसगढ़ राज्य को सतत विकास लक्ष्य के गोल क्रमांक 5 लैंगिक समानता में 64 का स्कोर हासिल किया है. लक्ष्य क्रमांक 11 संपोषणीय सुरक्षित शहर में राज्य का स्कोर 49 से बढ़कर 78 हो गया. इसी प्रकार लक्ष्य क्रमांक 7 किफायती आधुनिक ऊर्जा, लक्ष्य क्रमांक 5 लैंगिक समानता, लक्ष्य क्रमांक 10 असमानता में कमी, लक्ष्य क्रमांक 2 भूखमरी समाप्त करना शामिल है. सभी में 22 प्वाइंट, 21 प्वाइंट, 12 प्वाइंट एवं 10 प्वाइंट का सुधार देखा गया है.

महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता से सुधरा ग्राफ

राज्य में लक्ष्य क्रमांक 5 लैंगिक समानता में सुधार के लिए किए गए प्रयासों के अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं, जिसमें लैंगिक अनुपात में सुधार, महिलाओं पर हिंसा के मामलों में कमी, प्रजातांत्रिक संस्थाओं में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि. नौकरियों में महिलाओं को पर्याप्त अवसर आदि ऐसे कारण है. जिसके कारण इस लक्ष्य में बेहतर सुधार हो पाया है. इसके अलावा राज्य शासन के कई नवीन योजनाएं जैसे गोधन न्याय योजना, नरवा, गरूवा, घुरवा अऊ बाड़ी, सखी वन स्टाप सेंटर, नोनी सुरक्षा योजना, नवा बिहान योजना, सक्षम योजना का लाभ भी महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता लाने में उपयोगी सिद्ध हुई है.

भूपेश सरकार की बड़ी सफलता: लैंगिक समानता में छत्तीसगढ़ देश में नंबर वन

एसडीजी इंडिया इंडेक्स की रिपोर्ट में कई गोल, टारगेट में हुआ सुधार

एसडीजी इंडिया इंडेक्स की रिपोर्ट पहले की तुलना में काफी बदलाव आया है.जहां वर्ष 2018-19 में इसमें 13 गोल, 39 टारगेट और 62 संकेतकों को शामिल किया गया था. वहीं वर्ष 2019-20 में 16 गोल, 54 टारगेट और 100 संकेतक थे. इस संस्करण 3 में कुल 17 गोल, 70 टारगेट और 115 संकेतकों को शामिल कर राज्यों का मूल्यांकन किया गया.

2030 तक सतत विकास कार्यों का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ राज्य योजना ने उन संकेतकों की पहचान की गई है जिनमें और भी कार्य किए जाने हैं. ताकि सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति वर्ष 2030 तक हो सके. वहीं राज्य अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ सके. इसे लेकर राज्य योजना आयोग योजना के क्रियान्वयन, उसकी मॉनिटरिंग का ध्यान रख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details