छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ को उच्च शिक्षा में मिला स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड - सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड मिला है. इस पुरस्कार के बाद सीएम भूपेश बघेल और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को बधाई दी है.

Scotch Silver Award in higher education
स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड

By

Published : May 8, 2023, 11:12 PM IST

रायपुर: हाई एजुकेशन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने एक और उपलब्धि हासिल की है. उच्च शिक्षा विभाग के "प्रोजेक्ट असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन" को देश के मशहूर स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार देश के कई बड़े एवं अहम प्रोजेक्ट में प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की अच्छी स्थिति को दर्शाता है. इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शिक्षा विभाग को बधाई दी है.

शिक्षा का स्तर बढ़ाने की कवायद को मिली पहचान: राज्य में उच्च शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नैक ने कई मापदंड स्थापित किए हैं. इसके तहत शैक्षणिक अधोसंरचना एवं अकादमिक स्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई कार्य किए गए. जिसके तहत मिशन मोड पर नैक से संबद्धता प्राप्त करने का अभियान प्रारंभ किया गया. कुल 211 कॉलेजों में से 197 सरकारी कॉलेजों को नैक से मूल्यांकन कराया गया है. यह देश में सर्वोच्च स्थान है.

इस तरह उच्च शिक्षा में हुई प्रगति: छत्तीसगढ़ में जहां 2018-19 में करीब 2 लाख 26 हजार 373 छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश लिया. वहीं यह संख्या वर्ष 2022-23 में 48 प्रतिशत बढ़कर 3 लाख 35 हजार 139 हो गई. यह 2018-19 की तुलना में एक लाख 8 हजार 766 है. कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीते 4 साल में कुल 33 नए सरकारी और 76 गैर सरकारी कॉलेज की स्थापना की गई है.

यह भी पढ़ें: budh rising in Aries: बुध का मेष राशि में होने जा रहा उदय, जानिए किस राशि पर कैसा पड़ेगा प्रभाव

उच्च शिक्षा में लड़कियों को मिल रहा प्रोत्साहन: उच्च शिक्षा में लड़कियों को प्रदेश में प्रोत्साहन मिल रहा है. यहां कुल 26 गर्ल्स कॉलेज का संचालन किया जा रहा है. अन्य महाविद्यालय में को एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध है. साल 2018-19 में जहां 91,982 छात्राओं को एडमिशन मिली थी. उसकी तुलना में 1,34,391 छात्राओं ने कॉलेज में एडमिशन लिया है. साल 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 2,06,829 हो गई है. जो छात्रों की तुलना में 61 फीसदी ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details