रायपुर : राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले में कांग्रेस पहले से ही हमलावर है. ऐसे में अब हरिद्वार में भी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का दावा किया गया है. जिसके बाद सीएम भूपेश का बयान आया है.सीएम भूपेश ने कहा है कि '' बीजेपी केवल कोर्ट के माध्यम से उलझाना चाहती है.राहुल गांधी को रोकने की जितनी कोशिश की जाएगी उतना ही, वो आगे बढ़ेंगे और काम करेंगे.''
हम सभी राष्ट्रपुत्र ,तो राहुल गांधी पर विवाद क्यों :राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र कहे जाने वाले बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि " हम सब भारत माता के पुत्र और पुत्रियां हैं.सभी राष्ट्र के पुत्र हैं. बीजेपी के पास गांधी परिवार की बुराई करने के आलावा कोई विषय नहीं है. क्योंकि उनकी राजनीति केवल उसी में ही है.सबसे पहले केंद्र सरकार को अपनी उपलब्धियां देश को बतानी चाहिए. केंद्र सरकार की कोई भी उपलब्धि नहीं है. देश में महंगाई बढ़ी है. बेरोजगारी बढ़ रही है. नौकरी का पता नहीं है. उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, भारत सरकार कर्ज में डूबते जा रही है. यह स्थिति केंद्र सरकार की है"