रायपुर :प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किस तरह से होता है.ये यदि आपको जानना है तो छत्तीसगढ़ आईए. छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया है.इस पुरस्कार के मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश के कृषि विभाग के अफसर और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री फसल बीमा के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश भर में अग्रणी राज्यों में शुमार है.
किसे मिला पुरस्कार :केंद्र के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग ने रायपुर में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय समीक्षात्मक कार्यशाला में पुरस्कार सौंपा. भारत सरकार के सचिव मनोज आहूजा ने इस सम्मान को प्रदेश के नाम सौंपा. छत्तीसगढ़ की ओर से कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने सम्मान प्राप्त किया. इस दौरान कमलप्रीत को प्रशस्ति पत्र भी सौंपा गया.इस दौरान छत्तीसगढ़ कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज एफ तम्बोली, अपर संचालक उद्यानिकी भूपेन्द्र पाण्डेय और संयुक्त संचालक कृषि बीके मिश्रा के साथ संचालक कृषि रानू साहू, संचालक उद्यानिकी विभाग व्ही. माथेश्वरण भी मौजूद थे.