रायपुर: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे हैं. Chhattisgarh gold silver rate बाजार खुलने के बाद रायपुर सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम प्रति ग्राम 5578 और प्रति 10 ग्राम 55780 रुपए है. gold and silver rate in Raipur 1 किलो चांदी का दाम 68310 रुपए है. 22 कैरेट सोने का दाम 51132 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 1 ग्राम गोल्ड की कीमत 5113 रुपए है. 20 कैरेट सोने का दाम 46483 रुपए प्रति 10 ग्राम है. रायपुर के सराफा व्यापारी मुकेश चोपड़ा ने बताया "शादी ब्याह के सीजन के कारण सराफा बाजार में रौनक है. इस समय सोना और चांदी के दाम कम हैं. ऐसे में जेवर खरीदने का यह सही समय है. आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है. Gold silver Price
गोल्ड क्वालिटी से तय होती है ज्वेलरी की कीमत:ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट (22 Carat Gold rate) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने का बाजार भाव के साथ ही गोल्ड क्वालिटी, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी (GST on Gold) के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत एक ग्राम सोने की कीमत, सोने के गहने का वजन, मेकिंग चार्ज प्रति 10 ग्राम और जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.