धनबाद: सोशल मीडिया के जरिये बीसीसीएल एरिया वन में काम करने वाले एक कर्मी की दोस्ती छत्तीसगढ़ के युवती से हो गई थी. फेसबुक की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गया, जिसके बाद युवती बाघमारा के बरोरा थाना पहुंच गई और मामले के बारे में पुलिस को बताया.
युवती बीसीसीएल कर्मी से शादी करना चाह रही है. बरोरा थाना पुलिस ने इसे लेकर उसके प्रेमी को बुलाया और पूरे मामले की जानकारी ली. प्रेमी ने पुलिस के सामने प्रेमिका से शादी करने से मना कर दिया, जिसके बाद प्रेमिका ने उसे प्यार में धोखा देने का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी.