रायपुर:कोरोना महामारी की वजह से स्कूल, कॉलेज बंद हो गए. लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है. कोरोना संक्रमण की वजह से छात्र-छात्रा दो साल से स्कूल नहीं गए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (Chhattisgarh State Open School) के स्टूडेंट्स भी संपर्क केन्द्र में जाकर पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग जल्द ही वर्चुअल स्कूल खोलने जा रहा है.
छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा पहला वर्चुअल स्कूल छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से छत्तीसगढ़ वर्चुअल स्कूल (Chhattisgarh Virtual School) की स्थापना की जाएगी. विदेशों में जिस तरह ऑनलाइन क्लासेस ली जाती हैं. वर्चुअल स्टडी होती है वैसे ही छत्तीसगढ़ में न्यू एकेडमिक ईयर में 2021-22 के लिए जल्द ही एडमिशन शुरू होगा. पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. क्लास 9वीं से 12वीं तक के लिए वर्चुअल स्कूल खोला जाएगा.
छत्तीसगढ़ में 'एग्जाम फ्रॉम होम' पैटर्न पर हो सकती है 12वीं की बोर्ड परीक्षा, देखें मंत्री ने क्या कहा
प्रदेश का पहला वर्चुअल स्कूल
दावा है कि छत्तीसगढ़ का पहला वर्चुअल स्कूल होगा इसका निर्माण एनआईसी कर रहा है. जो virtualschool.cg.nic.in में उपलब्ध होगा. स्टडेंट्स अपनी योग्यता के मुताबिक किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले पाएंगे. वर्चुअल स्कूल पोर्टल में सब्जेक्ट वाइज लर्निंग, वीडियो, स्टडी मैटेरियल और असाइनमेंट उपलब्धा रहेंगे. अगर पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी छात्रों को होगी, तो वो अपने मेंटर से बात कर सकेंगे.
कैसे बना पाठ्यक्रम ?
वर्चुअल स्कूल का पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 30% पाठ्यक्रम में कटौती कर तैयार किया गया है. वर्चुअल स्कूल के अंतर्गत सभी विषय के पाठ्यक्रम में 10 ईकाइयों में डिवाइड किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बोर्ड ने तैयार किया पोर्टल, वर्चुअल स्कूल के माध्यम से होगी पढ़ाई
नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए शुरू होगा वर्चुअल स्कूल
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि वर्चुअल स्कूल के अंतर्गत कक्षा 9वीं ,10वीं 11वीं और 12वीं के छात्र प्रवेश ले सकेंगे. कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए अंग्रेजी, हिंदी ,संस्कृत विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित के विषय की पढ़ाई होगी. इसी तरह से 11वीं और 12वीं के अलग-अलग संकाय आर्ट्स कॉमर्स और साइंस की पढ़ाई होगी. कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए 6 विषय लेना अनिवार्य होगा. हायर सेकेंडरी 11वीं 12वीं के लिए छात्र, आर्ट्स कॉमर्स, साइंस जैसे सब्जेक्ट चयन करके प्रवेश ले पाएंगे.
कैसे ले सकते हैं एडमिशन ?
- वर्चुअल स्कूल में प्रवेश लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- प्रवेश के दौरान ऑनलाइन सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल ने पूरे छत्तीसगढ़ में 385 केंद्र बनाए हैं.
- आवेदन और दस्तावेज अपलोड करने के बाद चयन किए गए केंद्र में विद्यार्थी को आवेदन सबमिशन के दस्तावेज जमा करना होगा.
- प्रपत्र की जांच के बाद विद्यार्थी के पात्रता के अनुसार उसे प्रवेश दिया जाएगा.
- उसके बाद उस केंद्र से उसे अप्रूव किया जाएगा.
- फीस भरने के बाद ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.
- यह सामग्रियां पीडीएफ वीडियो के फॉर्मेट में रहेंगे. इस तरह से छात्र पढ़ाई कर पाएंगे.
ऐसा होगा पढ़ाई का पैटर्न
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि पूरे पाठ्यक्रम को 10 यूनिट में बांटा गया है. हर यूनिट होने के बाद एक असाइनमेंट दिया जाएगा, जैसे छात्र पहला असाइनमेंट कंप्लीट करेगा वह दूसरे यूनिट में जाएगा. वर्चुअल स्कूल में एक साथ सारे यूनिट दिखाई नहीं देंगे एक के बाद एक असाइनमेंट कंप्लीट करने के बाद यूनिट ओपन होंगे और जब विद्यार्थी 10 यूनिट पास कर लेगा, उसके बाद वह मुख्य परीक्षा के लिए बैठ पाएगा. मुख्य परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और परीक्षा के लिए समय सीमा तय रहेगी. विद्यार्थी तय समय में प्रश्न पत्र हल करके पोर्टल में अपलोड करना होगा. उसके बाद मूल्यांकन करने के पश्चात परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा.