रायपुर:छत्तीसगढ़ के टेनिस खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिल रही है. रायपुर की पहली टेनिस एकेडमी बनकर तैयार हो चुकी है. अब जल्द ही प्रदेश के टेनिस खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे.
Chhattisgarh First Tennis Academy: छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी में मिलेगी ये सुविधाएं - Tennis Academy in Chhattisgarh
Chhattisgarh First Tennis Academy: रायपुर में छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी बनकर तैयार हो चुकी है. सीएम भूपेश बघेल आज इसकी सौगात प्रदेशवासियों को दे रहे हैं. Chhattisgarh News
![Chhattisgarh First Tennis Academy: छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस एकेडमी में मिलेगी ये सुविधाएं Chhattisgarh First Tennis Academy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-09-2023/1200-675-19618755-thumbnail-16x9-iiiiii.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 27, 2023, 12:09 PM IST
|Updated : Sep 27, 2023, 1:27 PM IST
रायपुर टेनिस एकेडमी में सुविधाएं:राजधानीरायपुर में बने इस पहले टेनिस एकेडमी को 4 एकड़ क्षेत्रफल में बनाया गया है. जिसमें तीन मंजिला एडमिन बिल्डिंग होगी. इस बिल्डिंग में रूम, हॉल, जिम, वीआईपी लाउंज और मीडिया सेंटर के लिए भी जगह निर्धारित की गई है. इसके साथ ही 500 की दर्शक क्षमता भी रखी गई है. एकेडमी में हॉस्टल की सुविधा है. जिसमें 92 प्लेयर्स के लिए 46 रूम की हॉस्टल व्यवस्था है. इसके अलावा इस तीन मंजिला बिल्डिंग में ऑफिस, अधीक्षक रूम, पार्किंग, किचन, डायनिंग की सुविधाएं हैं.