छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश की पहली कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर पहुंची घर, ऐसे हुआ स्वागत - Chhattisgarh first Corona positive news update

छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज के पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद शुक्रवार की रात युवती अपने घर पहुंची, जहां परिवार और इलाके के लोगों ने उसका जोरदार स्वागत किया. वहीं युवती के ठीक होने पर विधायक विकास उपाध्याय ने डॉक्टरों और सरकार सहित प्रशासन उनकी सफलता पर बधाई दी है.

Chhattisgarh first Corona positive woman arrived
छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना पॉजिटिव युवती स्वस्थ होकर पहुंची घर

By

Published : Apr 4, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 10:43 AM IST

रायपुर: प्रदेश की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है. स्वस्थ होने पर युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद शुक्रवार की रात युवती अपने घर पहुंची, जहां परिवार के सदस्यों और मोहल्ले वालों ने ताली और थाली बजाकर युवती का जोरदार स्वागत किया.

देश की पहली कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर पहुंची घर
युवती के ठीक होने पर विधायक विकास उपाध्याय ने डॉक्टरों और सरकार सहित प्रशासन को बधाई दी है. विकास उपाध्याय ने कहा कि अब हम कोरोना वायरस को मात देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और उसमें तभी सफलता मिलेगी, जब लोग घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करेंगे.छत्तीसगढ़ में 18 मार्च को आया था कोरोना का पहला मामला

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 18 मार्च को 24 वर्षीय इस युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई थी. यह राज्य में पहला मामला था. वहीं छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज के पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस पॉजिटिव मरीज का इलाज रायपुर के एम्स में चल रहा था.

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई कम

गौरतलब है कि राज्य में अब कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या सिमटकर पांच हो गई है, जिसमें से चार पॉजिटिव मरीजों का इलाज एम्स हॉस्पिटल रायपुर और एक का मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में चल रहा है. एम्स में भर्ती कुल सात पॉजिटिव मरीजों में से तीन मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इसी तरह बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को गुरूवार को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे गई थी.

Last Updated : Apr 4, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details