रायपुर:कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय व्यय में पिछले साल की तरह ही इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी कम खर्च करने का निर्णय लिया है. हालांकि इस दौरान भी लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले सीधी भर्ती के पद और अनुकंंपा नियुक्ति के पदों के साथ ही भर्ती प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक नहीं लगेगी. इसी तरह पदोन्नति-क्रमोन्नति से मिलने वाले एरियर्स और वेतन वृद्धि पर भी किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है. इस संबंध में राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा बीते 26 अप्रैल को सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया गया है.
जारी रहेगी भर्ती प्रक्रिया
वित्त विभाग द्वारा मितव्ययिता के संबंध में आदेश जारी किया गया है. इसके तहत पिछले साल लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले सीधी भर्ती के पद एवं अनुकम्पा नियुक्ति के पदों को छोड़कर बाकी सभी सीधी भर्ती के पदों को भरने से पहले वित्त विभाग से अनुमति लेने का निर्देश जारी किया गया था. जिसे बाद में बदला गया और ऐसे प्रकरण जहां भर्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. वहां भर्ती प्रक्रिया जारी रखी जा सकती है. हालांकि नियुक्ति आदेश जारी करने से पहले वित्त विभाग की सहमति लेना जरूरी है. यहीं निर्देश इस साल भी प्रभावी रहेगा.