रायपुर : राजधानी में गुरुवार को छत्तीसगढ़ फिल्मी संगठन की बैठक हुई. बैठक में संस्कृति ताम्रध्वज साहू ने लेखक, लोक कलाकारों सहित छॉलीवुड कलाकारों से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की. 2 घंटे चली इस मीटिंग के दौरान कलाकारों ने फिल्म जगत से जुड़े कई सुझाव दिए.
रायपुर : छत्तीसगढ़ फिल्मी संगठन की बैठक, संस्कृति मंत्री ने कही ये बात
राजधानी में गुरुवार को छत्तीसगढ़ फिल्मी संगठन की बैठक हुई. बैठक में संस्कृति ताम्रध्वज साहू ने लेखक, लोक कलाकारों सहित छॉलीवुड कलाकारों से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की.
छॉलीवुड कलाकार अनुज शर्मा और सुनील तिवारी ने बताया कि, ' छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लेकर संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ महत्वपूर्ण चर्चा हुई है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि उनके द्वारा दिए गए सुझाव पर सरकार विचार कर नई नीति लागू करेगी'. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 'मंत्री ने आश्वासन दिया है कि फिल्म जगत से जुड़े कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी'.
एक साथ बैठकर करेंगे चर्चा
वहीं संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'अलग-अलग वर्ग से कई सुझाव आए हैं. साथ ही सभी वर्गों से कहा है कि एक साथ बैठकर चर्चा करें उसके बाद एक और बैठक रखी जाएगी और उसमें एकत्रित सुझाव पर विचार किया जाएगा'.