रायपुर: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुए हमले का छत्तीसगढ़ किसान महासंघ ने निंदा किया है. कृषि कानून के विरोध में आज अलवर के हरसोली और बानसूर में किसान रैली आयोजित हुई. इस दौरान हरसोली से बानसूर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया. हमले को लेकर देश भर से प्रतिक्रिया आ रही है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ किसान संगठन से जुड़े लोगों ने इस घटना की निंदा की है.
अखिल भारतीय किसान महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी छत्तीसगढ़ किसान महासंघ के संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे आड़े हाथों लेते हुए कहा कि टिकैत पर हमला करने वाले भाजपा के करीबी बताए जा रहे हैं. लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. इस तरह की घटना का होना चिंता का विषय है. इस दौरान राजाराम त्रिपाठी ने सरकार से मांग की है कि सरकार किसान नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराए.
किसान नेता राकेश टिकैत पर परिवाद दायर, आठ अप्रैल को होगी सुनवाई
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
छत्तीसगढ़ किसान महासंघ के संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी ने मामले के दोषी लोगों कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सरकार से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसे लेकर भी कदम उठाए जाने की मांग की है.
किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला
अलवर में किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान में भीड़ ने हमला कर दिया. यह हमला तब हुआ जब टिकैत अलवर के हरसौरा में सभा को संबोधित कर बानसूर जा रहे थे. इसी बीच ततारपुर में भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गये. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने टिकैत पर स्याही भी फेंकी. वहीं इस मामले में अलवर की मत्स्य युनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव समेत चार को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
गुजरात के लोग कैद में हैं, उन्हें आजाद कराना है : राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने हमले की जानकारी सोशल मीडिया में साझा
राकेश टिकैत ने खुद सोशल मीडिया पर उनकी कार पर हुए हमले के बारे में लिखा है कि,
"राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें."