रायपुर:संसद का बजट सत्र चल रहा है. आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में आम बजट 2023 पेश करेंगी.आम लोगों के साथ ही व्यापारी वर्ग और अन्य वर्गों के लोग इस बजट का इंतजार कर रहे हैं. बजट में लोगों को उम्मीद है कि उन्हें राहत पहुंचाने केंद्र सरकार महंगाई कम करेगी. इसके अलावा व्यापार में छूट, जीएसटी के स्लैब में सुधार, टैक्स में राहत, महंगाई से राहत, पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कींमतों में कमी की भी लोगों को उम्मीदें हैं. जिसमें व्यापारी, गृहणी, कर्मचारी और किसान शामिल हैं. आइए जानते हैं इस बजट को लेकर उनकी क्या उम्मीदें हैं. इस बजट से छत्तीसगढ़ के लोगों को और क्या खास उम्मीदें हैं. इस पर ईटीवी भारत ने लोगों की राय जानी. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में की छत्तीसगढ़िया जनता बजट में और क्या चाहती है.
बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद: देश की सबसे बड़ी जनसंख्या मिडिल क्लास और लोवर क्लास है, जो महंगाई से सबसे ज्यादा परेशान हैं. बढ़ती महंगाई से हर परिवार परेशान है. रोज इस्तेमाल होने वाले सामान की कीमतें तेजी से बढ़ रही है. खासकर दाल, चावल, आटा, दूध और अन्य सामान के दामों में राहत मिलना चाहिए. महंगाई के कारण घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. अधिकतर महिलाओं को घर खर्च चलाने में काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में लोग इस बजट में मंहगाई से राहत मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.
टैक्स स्लैब और ब्याज दरों में राहत की उम्मीद: केंद्रीय बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के व्यापारियों ने कहना है कि 9 सालों से इनकम टैक्स के स्लैब में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है. ऐसे में इस बजट में स्लैब में परिवर्तन किया जाना चाहिए. इसके साथ ही छूट की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जाना चाहिए. मध्यम और छोटे व्यापारियों को टैक्स में छूट मिलनी चाहिए. जो बड़े व्यापारी और उद्योगपति हैं उन पर रिच टैक्स लगाया जाना चाहिए. बजट में खास तौर पर प्राथमिकता के साथ जीएसटी में सरलीकरण करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:Economic survey 2023: वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वे, विकास दर 6 से 6.8% रहने का अनुमान
पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम में कमी की आस: कोरोना काल के दौरान अतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े कच्चे तेल की कीमत बढ़ गई थी. जिसका सीधा असर देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों बढ़ोत्तरी के रूप में देखा गया. ईंधन के दाम बढ़ने से माल ढुलाई का खर्च बढ़ गया. जिससे बाजार में लोगों की जरूरत की सभी वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे. आज भी लोगों को ईंधन के दामों बढ़ने के चलते मंहगाई का सामना करना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के लोगों को उम्मीद है कि पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम में कमी इस बजट में हो सकती है.