छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त, भाजपा ने कहा सच्चाई कुछ और, कांग्रेस का दावा आंकड़ों से ज्यादा मिलेगी सीटें - छत्तीसगढ़ में कांग्रेस
Chhattisgarh Election Exit Poll 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे के एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस और भाजपा के अपने अपने दावे हैं. भूपेश बघेल का कहना है कि 3 दिसंबर को मतगणना के बाद कांग्रेस को बंपर जीत मिलेगी तो भाजपा छत्तीसगढ़ में कमल खिलने को आश्वस्त दिख रही हैं.
रायपुर:पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एग्जिट पोल जारी किया गया. एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को फायदा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बढ़त और मिजोरम में त्रिशंकु सरकार का दावा किया गया.
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल
छत्तीसगढ़ का एग्जिट पोल:छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल ने कांग्रेस की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी की. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 44-52 सीटें, बीजेपी को 34-42 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया. जन की बात एग्जिट पोल में कांग्रेस को 42 से 53 सीटें और भाजपा को 34 से 45 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई. अन्य को 3 सीटें दी गई. एक्सिस माई इंडिया ने कांग्रेस को 45 और भाजपा को 41 सीटें दी. अन्य के खाते में 2 सीटें डाली. टुडे चाणक्या ने कांग्रेस को 57 सीटें दी जबकि भाजपा को 33 सीटें मिली. अन्य को कोई सीट नहीं मिली.
छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को कांग्रेस को मिलेगी भारी बढ़त
भूपेश बघेल ने किया 75 सीटें मिलने का दावा: एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भले ही बढ़त मिलते दिखाया गया हो लेकिन सीटों की संख्या कम होने पर भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ना सिर्फ दोबारा सरकार बनाएगी बल्कि प्रचंड बहुमत भी लाएगी. बघेल ने कहा कि ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस को 57 सीटें मिलने का अनुमान जता रहे हैं लेकिन 3 दिसंबर को मतगणना वाले दिन ये 57 का आंकड़ा पलटकर 75 हो जाएगा.
एग्जिट पोल के नतीजे ऑथेंटिक नहीं: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजो को वे हल्के में लेते हैं. सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रहने की बात कही. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ना सिर्फ छत्तीसगढ़ में बल्कि राजस्थान, तेलंगाना में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. बैज ने सेमीफाइनल के नतीजों का लाभ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलने की भी बात कही.
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का दावा
एग्जिट पोल के आंकड़े सीमित
एग्जिट पोल से अलग छत्तीसगढ़ के नतीजे: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त दिलाने वाले एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए सीजी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एग्जिट पोल के आकार को छोटा बताया. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के बीच जाकर ये सर्वे किया जाता है जबकि वे खुद सभी विधानसभा में घूमघूम कर जनता का मन टटोल चुके हैं. साव ने दावा किया कि 3 दिसंबर को मतगणना के दिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनना तय हैं. राज्यसभा सांसद और भाजपा उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने भी तीन राज्यों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया. भाजपा नेता संतोष पांडे ने 3 दिसंबर को ईवीएम खुलने पर छत्तीसगढ़ में कमल खिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बदल रही है और भाजपा सत्ता में आ रही है.