रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 से लेकर 8वीं तक के बच्चों की परीक्षाएं 10 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. इस बार प्रदेश में लगभग दो लाख बच्चे परीक्षा देंगे. कोरोनाकाल में बच्चों की परीक्षा ऑनलाइन ली गई थी. इस बार कोरोना काफी हद तक नियंत्रण में है, इसलिए बच्चे पहले की तरह स्कूल में जाकर परीक्षा देंगे.
17 तक होगी परीक्षा: दस अप्रैल से 17 अप्रैल तक बच्चों की परीक्षा होगी. परीक्षा खत्म होते ही तुरंत मूल्यांकन का काम भी शुरू हो जाएगा. जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एस पाटले ने बताया कि "परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. यह परीक्षा जिन स्कूलों में बच्चे पढ़ते हैं, उसी स्कूल में होगी. जिला स्तर पर उन्हें प्रश्न पत्र दिए जाएंगे. परीक्षा के दौरान सारी प्रक्रिया विधिवत पूरी की जाएंगी."
कमजोर बच्चों पर ध्यान दें शिक्षक:शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को कहा गया है कि लर्निंग आउटकम की तैयारी की जाए. कमजोर बच्चों को अच्छी तरह से स्पेशल क्लासेज भी दी जाए. परीक्षा के खत्म होने के बाद कॉपी जांचने का काम शुरू कर दिया जाएगा. 2 से ढाई घंटे की परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद शिक्षक खाली समय में कॉपी जांचने का काम करेंगे.