Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में 150 युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश, बृजमोहन ने कहा- पीएम मोदी के दौरे का असर - 150 युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया
Chhattisgarh Elections 2023 छत्तीसगढ़ भाजपा में 150 युवाओं ने प्रवेश किया. युवाओं के भाजपा प्रवेश से भाजपा उत्साहित है. सीनियर लीडर बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से प्रदेश के युवा उत्साहित है और भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं.
छत्तीसगढ़ भाजपा में प्रवेश
By
Published : Jul 3, 2023, 11:04 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में लगातार राजनीतिक दलों में प्रवेश करने वाले लोगों की होड़ लगी हुई है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में 150 से युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. रायपुर सांसद सुनील सोनी, भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें गमछा पहना कर पार्टी में प्रवेश करवाया.
छत्तीसगढ़ में मोदी का असर:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की सूचना पर ही लोगों का भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश होना शुरू हो रहा है. रायपुर शहर से 150 युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया है. भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने वालों का सिलसिला लगातार चलता रहेगा.
अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भूपेश है तो धोखा है, यह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मान लिया है, इसलिए टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ से भूपेश और कांग्रेस का जाना तय है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर में होने वाली सभा इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम करेगी. - बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री
साढ़े चार साल बाद पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा:7 जुलाई को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वे 2 घंटे रायपुर में रहेंगे. पीएम मोदी के रायपुर दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ की जनता पीएम मोदी के दौरे को लेकर काफी उत्साहित है. पीएम मोदी को हर कोई सुनना चाहता है. तैयारियों को लेकर सभी जिलों में बैठक हो रही है.