छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल के नतीजे के बाद सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता बरकरार, आलाकमान तय करेगा सीएम - टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री

TS Singh Deo reaction on exit poll report एग्जिट पोल के नतीजे के बाद टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रहेगी. आलाकमान ही ये तय करेंगे कि आने वाले समय में सीएम कौन होगा.

TS Singh Deo reaction on exit poll report
एग्जिट पोल के नतीजे के बाद सिंहदेव का बड़ा बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 10:56 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों के चुनाव के एग्जिट पोल का नतीजा गुरुवार को आ चुका है. इसके बाद से सुस्त पड़े नेताओं ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया सर्वे रिपोर्ट पर दी है. इस बीच छत्तीगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी रिपोर्ट पर खुशी जाहिर की. उन्होने कहा कि, " मैं एग्जिट पोल के नतीजों को हल्के में लेता हूं. कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रहेगी."

एग्जिट पोल पर सिंहदेव की प्रतिक्रिया: इसके साथ ही डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि, "मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी आलाकमान की पसंद सभी को स्वीकार्य होगी.जहां तक ​​अनुमानों का सवाल है, मैं हमेशा उन्हें संदेह के साथ लेता हूं. ये विभिन्न समाचार चैनलों और एजेंसियों द्वारा यह अनुमान लगाने का प्रयास है कि चुनाव में क्या हुआ होगा? हमें 3 दिसंबर का इंतजार करना चाहिए. छत्तीसगढ़ में हम सरकार बना रहे हैं.राजस्थान सबसे मुश्किल नजर आ रहा है. तेलंगाना में क्योंकि बीआरएस लगातार दो कार्यकाल से वहां है, इसलिए कुछ समय पहले कांग्रेस को ज्यादा मौका नहीं दिया गया था. लेकिन जो कुछ भी मैं चैनलों पर देख रहा हूं. बूथों से बाहर आने वाले मतदाता खुलेआम कह रहे हैं कि हमने कांग्रेस को वोट दिया है. तेलंगाना के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस मजबूत है. अगर यही रुझान हैदराबाद में भी रहा तो पार्टी निश्चित रूप से तेलंगाना में जीत दर्ज करेगी."

मुख्यमंत्री कौन होगा? आलाकमान तय करेगा. कोई भी खुद को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं करना चाहता. यह फैसला आलाकमान को करना चाहिए.वे जिसे भी जिम्मेदारी लेने के लिए नामित करेंगे, हम साथ मिलकर काम करेंगे.- टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री

बता दें कि टीएस सिंह देव साल 2018 में सीएम पद के लिए दावेदार थे. हालांकि भूपेश बघेल को सीएम बना दिया गया. इसके बाद कई बार सिंहदेव ने सीएम बनने को लेकर अपनी बात भी रखी. हालांकि पार्टी की ओर से कोई पहल नहीं की गई. चुनाव से कुछ दिन पहले सिंहदेव को डिप्टी सीएम का पद दिया गया था.

एक्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट पर भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया, कहा- एग्जिट पोल चलने दीजिए लेकिन सरकार हमारी बनेगी
एग्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट आने के बाद रमन सिह का कांग्रेस पर तंज, कहा-75 पार वाले 40 पर दिख रहे
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल में 2023 में कांग्रेस के लिए स्पष्ट बढ़त का अनुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details