छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट पर भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया, कहा- एग्जिट पोल चलने दीजिए लेकिन सरकार हमारी बनेगी - सीएम भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel reaction on exit poll survey: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतगणना से पहले एग्जिट पोल के सर्वे रिपोर्ट आने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया आयी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "एग्जिट पोल चलने दीजिए लेकिन सरकार हमारी बनेगी."

Bhupesh Baghel reaction on exit poll survey
एक्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट पर भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 9:57 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 7:13 AM IST

सर्वे रिपोर्ट पर भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया

रायपुर:छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों का एक्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट गुरुवार को आ चुका है. रिपोर्ट आने के बाद सुस्त पड़े नेता भी एक्टिव हो गए हैं. नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी एग्जिट पोल के सर्वे रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, एग्जिट पोल चलने दीजिए लेकिन सरकार हमारी बनेगी और भारी बहुमत के साथ बनेगी.

भूपेश बघेल का एग्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया:दरअसल, सीएम भूपेश बघेल गुरुवार रात दिल्ली से वापस रायपुर आए हैं. रायपुर में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने एग्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. भूपेश बघेल ने कहा कि, "एग्जिट पोल चलने दीजिए लेकिन सरकार हमारी बनेगी और भारी बहुमत से बनेगी. हम 57 से भी और आगे सीट जीतेंगे." इसके साथ ही उन्होंने विधायकों के दिल्ली शिफ्ट करने और ऑपरेशन लोटस पर कहा कि, विधायकों को शिफ्ट करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. वह नहीं कर पाएंगे. हम पूरी बहुमत से आयेंगे. हमें अपनी मेहनत पर विश्वास है. वे ऑपरेशन लोटस को अंजाम नहीं दे पाएंगे."

रमन सिंह का कांग्रेस पर कटाक्ष:वहीं, रमन सिंह ने भी एग्जिट पोल की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद कहा कि, 75 पार का दावा करने वाले 40 पर सिमट गए हैं." इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ है. इस बीच गुरुवार को एग्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट आया है. रिपोर्ट आने के बाद सभी नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. हालांकि सभी नेताओं को 3 दिसंबर का इंतजार है. 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है.

पांच राज्यों के एग्जिट पोल पर दावों की बौछार, बीजेपी को बदलाव पर भरोसा, कांग्रेस को दोबारा सत्ता की आस
पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा
छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार? जानिए एक्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट
Last Updated : Dec 1, 2023, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details