रायपुर:छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में हुए चुनाव के बाद गुरुवार को एक्जिट पोल के रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है. हर राज्य में सर्वे रिपोर्ट चौंकाने वाला सामने आया है. बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो यहां सत्तारूढ़ पार्टी यानी कि कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगाया गया है. तीन सर्वेक्षण टीमों ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत स्पष्ट की है.
आइए एक नजर डालते हैं सर्वे रिपोर्ट पर...
एबीपी सी वोटर का सर्वे: एबीपी सी वोटर की भविष्यवाणी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को इस बार के चुनाव में 41-53 सीटें जीतने के आसार हैं. वहीं, बीजेपी को 36-48 सीटें मिल सकती है. वहीं, अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना जताई है. ऐसे एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस वापस छत्तीसगढ़ में सरकार बना रही है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल का सर्वे:बात अगर इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया पोल के सर्वे रिपोर्ट की करें तो इनके मुताबिक कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, बीजेपी को 36-46 सीटें मिल सकती है. अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
चाणक्य का सर्वे: टुडेज चाणक्य के सर्वे रिपोर्ट की मानें तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 57-66 सीटें मिलेंगी. जबकि बीजेपी को 33-42 सीटें मिलने के आसार हैं. अन्य को 0-3 सीटें मिलेंगी.
इन तीनों सर्वे रिपोर्टों पर अगर गौर करें तो छत्तीसगढ़ में वापस कांग्रेस की सरकार ही बनने के आसार है. हालांकि दो तीन सीटों का अंतर होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हुआ है. पहले चरण में 7 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान हुआ है. 3 दिसंबर को मतगणना है. इस बीच गुरुवार को एक्जिट पोल का सर्वे रिपोर्ट आ चुका है.