छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में निकाय चुनाव को लेकर बदली टाइमिंग, अब सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग - छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयुक्त

बस्तर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की टाइमिंग में आशिंक संशोधन किया गया है.अब 21 दिसंबर को वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

Chhattisgarh Election Commissioner amended voting time
बस्तर में मतदान का समय बदला

By

Published : Dec 2, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 8:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने बस्तर क्षेत्र के जिलों में 21 दिसंबर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के समय में संशोधन किया है. सशोंधन के बाद अब कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के मतदाता 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान में हिस्सा ले सकेंगे.

निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने बताया कि बस्तर में 29 नवंबर को जिला निर्वाचन अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसमें अधिकारियों ने मतदान के समय में सशोंधन की बात की थी, जिसके बाद वोटिंग के समय में बदलाव किया गया है. अब सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. पहले मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक थी.

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के अधिकारियों के सुझाव के बाद बस्तर के सभी नगरीय निकायों में भी राज्य के अन्य नगरीय निकायों के समान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान अवधि रखने का फैसला लिया गया है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details