छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Final Voter List Published In Chhattisgarh :छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, प्रशासन चुनावी तैयारियों में जुटा, जानिए कितने बढ़े वोटर्स ? - ईव्हीएम मशीन

Final Voter List Published In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. इस बार प्रदेश में युवा वोटर्स की संख्या साढ़े 18 लाख से ज्यादा है.वहीं 7 लाख से ज्यादा वोटर्स की संख्या बढ़ी है.Election Preparations In Chhattisgarh

Election Preparations In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 4, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 12:00 AM IST

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

रायपुर/राजनांदगांव/जांजगीर चांपा :छ्त्तीसगढ़ में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संंक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने इसकी जानकारी साझा की. अंतिम प्रकाशित सूची के मुताबिक राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख साठ हजार दो सौ चालीस मतदाता हैं.इनमें से 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830 पुरुष मतदाता, 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में 7 लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैंं.

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद तैयारियों में जुटा अमला :द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद प्रशासनिक अमला चुनाव को संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुट चुका है. मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में इसके लिए महानदी भवन में बैठक हुई.जिसमें अफसरों को आगामी विधानसभा चुनाव में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान केन्द्रीय सशक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. इसके लिए सभी बुनियादी आवश्यकताओं जैसे आवास, परिवहन, राशन, पेयजलपूर्ति, स्वास्थ्य, दवाई, इलाज, मोबाईल, टायलेट, बांस बल्ली के लिए अलग-अलग विभागों को दिशा निर्देश दे दिए गए.

150 सीआरपीएफ की टुकड़ी आएगी छत्तीसगढ़ :मुख्य सचिव ने चुनाव में काम के लिए होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और कोटवारों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए.बैठक में बताया गया कि विधानसभा चुनाव के लिए सीआरपीएफ की डेढ़ सौ कंपनियों का छत्तीसगढ़ में आगमन होगा. वहीं राज्य के जिलों में करीब 6996 होम गार्ड बल उपलब्ध है.इनमें से करीब 3115 होम गार्ड की डयूटी विधानसभा चुनाव में लगेगी.

राजनांदगांव में भी चुनावी तैयारियां शुरु :द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत राजनांदगांव के कलेक्टर ने चुनाव को लेकर कलेक्टोरेट में अहम बैठक ली.जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए.इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिला कार्यालय और प्रत्येक विधानसभा के लिए अनुविभागीय कार्यालय में एक-एक डेमोस्ट्रेशन सेंटर स्थापित कर मतदाता जागरूकता के लिए ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है.वहीं आदर्श आचार संहिता लगते ही 24 से 72 घंटे के भीतर जिले में राजनीतिक संबंधी बैनर पोस्टर प्रचार सामग्री को हटाने की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि राजनांदगांव जिले में 840 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले में 6 लाख 95 हजार 683 मतदाताओं की संख्या है.

बालोद में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए कैंडल मार्च
नेक काम के लिए कलेक्टर ने कर्मचारियों के साथ चलाई बाइक
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर रैली का आयोजन

जांजगीर चांपा में भी दिए गए दिशा निर्देश :जांजगीर चांपा जिले में मतदाता पुनरीक्षण का काम पूरा हो गया हैं. कलेक्टर ने मतदाता सूची के विषय में जानकारी दी. जिले में इस बार 7 लाख 92 हजार 450 मतदाता हैं. जिसमें 4 लाख 2 हजार 382 पुरुष और 3 लाख 9 हजार 47 महिला मतदाता हैं. साथ ही 21 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं. इसके अलावा जिले में 811 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 35 हजार मतदाता पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मुताबिक अब मतदाता सूची से किसी का नाम नहीं काटा जाएगा. चुनाव के 10 दिन पूर्व तक ऑनलाइन नाम जुड़वा सकेंगे.

Last Updated : Oct 5, 2023, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details