रायपुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा चुनावी कसरत में जुटी है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की बुधवार को दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है. इसके लिए मंगलवार की शाम सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई है.
दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग पर चढ़ा छत्तीसगढ़ का सियासी पारा: दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बैठक को लेकर अरुण साव ने कहा था कि "झगड़ा छुपाने के लिए कांग्रेस में बैठकें होती है."इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "अरुण साव के बारे में क्या बोलूं. पहले कम से कम अपने यहां बिलासपुर में उड़ान योजना शुरू करा लें. कल की बैठक जो हो रही है, इससे पहले भी जिन राज्यों में चुनाव है. जैसे मध्यप्रदेश और राजस्थान के कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व और राहुल गांधी की उपस्थिति में हो चुकी है. इसी बीच राहुल गांधी विदेश यात्रा में गए थे. अब आए हैं, तो फिर बैठक हो रही है."
Chhattisgarh Election 2023: मिशन 2023 पर कांग्रेस का दिल्ली में महामंथन, दिग्गजों के बीच होगी चुनावी रणनीति पर चर्चा - मंत्री ताम्रध्वज साहू
Chhattisgarh Election 2023 छत्तसीगढ़ में जैसे जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं. राज्य में कांग्रेस और भाजपा इलेक्शन मोड में आ गई हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की मेगा बैठक होने जा रही है. इस मीटिंग में छत्तसीगढ़ के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में शामि होने सीएम भूपेश बघेल समेत प्रदेश कांगएस के बड़े नेता मंगलवार शाम दिल्ली रवाना हो गए है. Assembly Elections In Chhattisgarh
दिग्गजों के बीच बनेगी चुनावी रणनीति:मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रहेंगी. वहीं कांग्रेस की इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.