छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023 : रायपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तय हुए उम्मीदवारों के नाम, कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस जल्द लिस्ट जारी कर सकती है. नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं. कई विधायकों के टिकट कटना तय माना जा रहा है. Congress Screening Committee Meeting In Raipur

Chhattisgarh Election 2023
Congress candidates first list

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Sep 9, 2023, 1:48 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है. शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सीएम भूपेश बघेल के निवास में देर रात तक चली. जिसमें नाम फाइनल कर लिए गए हैं. जल्द ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी.

3 घंटे की बैठक के बाद नाम फाइनल: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की लगभग 3 घंटे चली. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में पहली लिस्ट के नाम तय हो गए है. इन तय नाम पर दिल्ली की बैठक में मोहर लगेगी. इसके बाद यह सूची जारी की जाएगी. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, सदस्य नेट्टा डिसूजा और एल हनुमंतथिया शामिल हुए. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद रहे.

कई वर्तमान विधायकों को नहीं मिलेगा टिकट: बताया जा रहा है कि अजय माकन ने पहले उन विधानसभा सीटों पर चर्चा की जहां भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके बाद जिन सीटों के लिए एक-एक नाम आए हैं उस पर भी चर्चा की गई. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं सीटों को लेकर कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. जानकारी तो यह भी मिल रही है कि इस बार कांग्रेस के कई वर्तमान विधायकों की टिकट काटी जा सकती हैं. उसमें वे विधायक शामिल होंगे, जिनका परफॉर्मेंस खराब रहा है, हालांकि यह भी जानकारी मिल रही है कि मंत्रिमंडल के सदस्यों की टिकट नहीं काटी जाएगी साथ ही जो वरिष्ठ विधायक हैं उनकी टिकट भी नहीं काटी जाएगी.

Chhattisgarh Election 2023 : बस्तर में कांग्रेस के कई विधायकों की कट सकती है टिकट, जानिए फिर क्या होगा समीकरण ?
Chitrakoot Assembly Seat Profile: चित्रकोट विधानसभा सीट का चुनावी गणित, माड़िया और मुरिया समाज विनिंग फैक्टर
AAP First List Of Candidates In CG Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन नामों पर बनी सहमति

1. भूपेश बघेल -पाटन
2. टीएस सिहंदेव -अंबिकापुर
3. चरणदास महंत -सक्ती
4. ताम्रध्वज साहू- दुर्ग ग्रामीण
5. रविंद्र चौबे- साजा
6. मोहम्मद अकबर- कवर्धा
7. शिव डहरिया-आरंग
8. गुरु रुद्रकुमार-नवागढ़
9. जय सिंह अग्रवाल- कोरबा
10. अनिला भेडिया- डौंडी लोहारा
11. मोहन मरकाम - कोंडागांव
12. उमेश पटेल - खरसिया
13. कवासी लखमा-कोंटा
14. अमरजीत भगत - सीतापुर

इन विधायकों के सीट बदलने की नहीं है संभावना

1. संतराम नेताम - केशकाल
2. धनेंद्र साहू - अभनपुर
3. रामपुकार सिंह - पत्थलगांव
4. अरुण वोरा - दुर्ग शहर
5. अमितेष शुक्ल- राजिम
6. लखेश्वर बघेल - बस्तर
7. दलेश्वर साहू - डोंगरगांव
8. विकास उपाध्याय - रायपुर पश्चिम
9. शैलेश पांडे - बिलासपुर
10. विनोद चंद्राकर - महासमुंद
11. विक्रम मंडावी - बीजापुर

Last Updated : Sep 9, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details