Chhattisgarh Election 2023 : रायपुर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तय हुए उम्मीदवारों के नाम, कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस जल्द लिस्ट जारी कर सकती है. नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं. कई विधायकों के टिकट कटना तय माना जा रहा है. Congress Screening Committee Meeting In Raipur
रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है. शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सीएम भूपेश बघेल के निवास में देर रात तक चली. जिसमें नाम फाइनल कर लिए गए हैं. जल्द ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी.
3 घंटे की बैठक के बाद नाम फाइनल: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की लगभग 3 घंटे चली. इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में पहली लिस्ट के नाम तय हो गए है. इन तय नाम पर दिल्ली की बैठक में मोहर लगेगी. इसके बाद यह सूची जारी की जाएगी. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, सदस्य नेट्टा डिसूजा और एल हनुमंतथिया शामिल हुए. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद रहे.
कई वर्तमान विधायकों को नहीं मिलेगा टिकट: बताया जा रहा है कि अजय माकन ने पहले उन विधानसभा सीटों पर चर्चा की जहां भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके बाद जिन सीटों के लिए एक-एक नाम आए हैं उस पर भी चर्चा की गई. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं सीटों को लेकर कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. जानकारी तो यह भी मिल रही है कि इस बार कांग्रेस के कई वर्तमान विधायकों की टिकट काटी जा सकती हैं. उसमें वे विधायक शामिल होंगे, जिनका परफॉर्मेंस खराब रहा है, हालांकि यह भी जानकारी मिल रही है कि मंत्रिमंडल के सदस्यों की टिकट नहीं काटी जाएगी साथ ही जो वरिष्ठ विधायक हैं उनकी टिकट भी नहीं काटी जाएगी.