Chhattisgarh Election 2023 :सितंबर में आ सकती है कांग्रेस की पहली सूची, कुमारी शैलजा का दावा जीतेंगे 75 सीट, 2 सितंबर को आएंगे राहुल गांधी - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी टिकट को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. कांग्रेस सितंबर महीने के पहले हफ्ते में अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. ये जानकारी केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और कुमारी शैलजा ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक में दी. ये बैठक रायपुर के राजीव भवन में हुई.
सितंबर में आ सकती है कांग्रेस की पहली सूची
By
Published : Aug 19, 2023, 7:56 PM IST
|
Updated : Aug 19, 2023, 8:21 PM IST
सितंबर में आ सकती है कांग्रेस की पहली सूची
रायपुर :कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बड़ी बैठक रायपुर में संपन्न हुई.बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने सितंबर की 3 तारीख के बाद कांग्रेस की पहली सूची जारी करने की बात कही.इस बैठक की बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है.इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , प्रभारी सचिव चंदन यादव, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे.
75 सीटों पर जीत का किया कांग्रेस ने दावा :कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बैठक के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.कुमारी शैलजा की माने तो पूरे छत्तीसगढ़ में जो रिपोर्ट्स आ रही है,उसे देखने के बाद हम भरोसे से कह सकते हैं कि 75 सीट जरूर जीतेंगे. खुद प्लानिंग कमीशन ने यह माना है कि छत्तीसगढ़ी ऐसा स्टेट है. जिसमें 40 लाख लोग बीपीएल से ऊपर उठ पाए हैं.
''टिकट वितरण के लिए हमारा एक शेड्यूल बना हुआ है. 17 से लेकर 22 तक ब्लॉक में हमारे लोग जाएंगे. 24 तारीख को ब्लॉक स्तर पर मीटिंग होगी. 26 तारीख को वे सभी आवेदन जिला को भेजे जाएंगे. 28, 29 तक सभी जिले में लोग मीटिंग करेंगे. अपने प्रस्ताव तैयार करेंगे और सारी एप्लीकेशन के साथ वे अपने आवेदन 31 तारीख तक प्रदेश में जमा करवा देंगे. उसके बाद 3 तारीख को हमारी प्रदेश इलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी.जिसमें पहली लिस्ट निकालने की एक्सरसाइज होगी. 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी, यहां से रिकमेंडेशन सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज देंगे. सितंबर के पहले सप्ताह में 6 तारीख को पहली लिस्ट जारी की जाएगी. जिसमें हमारा प्रयास रहेगा कि हम पहली लिस्ट निकाल दे." कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी कांग्रेस
2 सितंबर को आएंगे राहुल गांधी :कुमारी शैलजा ने इस दौरान जानकारी दी कि आगामी महीने में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं.जहां वो युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. क्योंकि राहुल गांधी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. देश में जो हाल हो गया है उम्मीद की किरण देश के युवा को राहुल गांधी जी में नजर आती है.
'' 24 तारीख तक सभी ब्लॉकों में आवेदन लिया जा रहा है. 26 तारीख को आवेदन जिला कांग्रेस को दिया जाएगा. जिला कांग्रेस अपने स्तर पर आकलन करके लिस्टिंग करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी को रिकमेंडेशन के साथ अधिकतम तीन आवेदन भेज सकती है. फिर स्क्रीनिंग कमेटी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आंकलन कर के नामों की घोषणा की जाएगी." टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम छग
बीजेपी ने जल्दबाजी में जारी की सूची :बीजेपी ने चुनाव के लिए पहली सूची जारी कर दी है.इस पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि '' बहुत ज्यादा जल्दबाजी करना कभी कभार अच्छा नहीं होता है. कांग्रेस 5 सालों से काम कर रही है. समय कम है लेकिन जल्दबाजी नहीं है."
AAP के गारंटी कार्ड पर भी हमला :पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दस गारंटी पर भी टीएस सिंहदेव ने हमला बोला है. टीएस सिंहदेव के मुताबिक गारंटी का कोई शब्द अब जब जुबान में आ चुका है. तो मध्यप्रदेश में प्रियंका जी गई थी. 5 महीने से ऊपर हो चुका है. 5 गारंटी घोषित हुए. इसमें राजनीतिक खेल क्या होता है यदि आप एक गारंटी घोषित करते हैं तो दूसरा एक रुपए ज्यादा देकर दूसरे गारंटी घोषित कर देगा. मध्यप्रदेश में महिलाओं को 1500 देने की गारंटी दी गई. बाद में दूसरे पार्टी के लोगों ने 3000 देने की गारंटी दी. फिर आप साढ़े तीन हजार देने की बात करेंगे तो ये एक खेल सा हो सकता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. जो भी चीजें करें जिम्मेदारी से काम करना है.