Chhattisgarh Election 2023: रायपुर में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, दावेदारों की लिस्ट हो सकती है फाइनल - कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक
Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां तेज हो गई है. कांग्रेस अपनी पहली सूची जल्द जारी कर सकती है. रायपुर सीएम निवास में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक चल रही है. इससे पहले रविवार को भी बैठक हुई थी. CEC Meeting Raipur
रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस जल्द अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. इसी को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की पिछले दो दिनों से बैठक हो रही है. आज सीएम निवास में बैठक शुरू हो गई है. जिसके बाद दावेदारों की लिस्ट फाइनल हो सकती है.
दोपहर 12 बजे से कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक: रायपुर सीएम निवास में दोपहर 12 बजे से बैठक शुरू होगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूद रहेंगे.
आज की बैठक फाइनल नहीं:आज होने वाली बैठक को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी. मीटिंग में कई मुद्दों पर बातें होंगी. इसके बाद भी कई बार बैठकें होंगी. कुमारी शैलजा ने कांग्रेस की पहली लिस्ट जल्द आने की बात कही.
रविवार की बैठक में क्या हुआ:कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें राहुल गांधी के हाल ही में संपन्न दौरे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगामी दौरे को लेकर चर्चा हुई. कुमारी शैलजा ने बताया कि दावेदारों को लेकर फील्ड से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर चर्चा की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि 8 सितंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद कांग्रेस कैंडिडेट की लिस्ट फाइनल हो सकती है.