Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज, बीजेपी ने कमल खिलने का किया दावा, कांग्रेस बोली पहली सूची में सारे बलि के बकरे - BJP list in Chhattisgarh
Chhattisgarh Election 2023 बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जहां सीएम भूपेश बघेल की सरकार उखाड़ फेंकने का दावा किया,वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस सूची में शामिल प्रत्याशियों को बलि का बकरा बताया.साथ ही साथ बीजेपी का हाल बिना दूल्हा के बाराती जैसा बताया.
बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज
By
Published : Aug 18, 2023, 2:21 PM IST
रायपुर : छ्त्तीसगढ़ में बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है. अरुण साव के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व ने पहली सूची में हर वर्ग का ध्यान रखा है. पहली सूची ने ये साफ किया है कि 90 विधानसभा सीटों पर सभी वर्गों का ठोस संतुलन हमारी प्रत्याशी सूची की पहचान बनेगा.
छत्तीसगढ़ में खिलेगा कमल :बीजेपी ने युवाओं के साथ अनुभवी नेतृत्व को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. प्रत्याशियों को पर्याप्त अवसर देने के लिए चुनाव से 3 माह पहले प्रत्याशी घोषित करने का काम किया है. ताकि प्रत्याशियों को जनता से कनेक्ट होने का समय मिले. साव की माने तो सभी सीटों पर जनता की कसौटी पर खरे वाले प्रत्याशियों को चुना गया है. पहली सूची ये संदेश लेकर आई है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में शानदार बहुमत के साथ कमल खिलेगा.
सीएम भूपेश बघेल पर हमला :अरुण साव ने सीएम भूपेश बघेल पर भी हमला बोला है. साव के मुताबिक प्रदेश की जनता कांग्रेस की वादाखिलाफी से परेशान है.यही वजह है कि बीजेपी की तरफ विश्वास बढ़ा है. यह सुनिश्चित हो गया है कि अब भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार जड़ मूल से उखड़ने वाली है.
''पाटन में साल 2008 में विजय बघेल ने कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल को चुनाव हराया था.लोकसभा चुनाव में भी पाटन क्षेत्र से विजय बघेल जी को अच्छी बढ़त मिली थी.तो निश्चित रूप से पाटन विधानसभा का चुनाव बीजेपी जीतेगी "-अरुण साव, प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी
अरुण साव के मुताबिक बीते 5 साल में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार, अपराध, तस्करी, माफियागिरी बढ़ाने का काम किया है. इसके साथ छत्तीसगढ़ में जातिवाद भी बढ़ाने का काम भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने किया है.
रमन सिंह ने भी माना युवाओं को मिलेगा भरपूर मौका :वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी बीजेपी की पहली सूची को काफी अच्छा माना है. रमन सिंह की माने तो पार्टी ने जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.वहां प्रत्याशियों को अपनी पकड़ बनाने के लिए काफी समय मिलेगा. वहीं राजनांदगांव विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस सवाल रमन सिंह ने कहा कि ये तो दिल्ली तय करेगी.
''राष्ट्रीय नेतृत्व टिकट तय करती है. इस बार नए और युवा चेहरा को भी मौका दिया गया है. इस बार प्रत्याशियों को काम करने के लिए समय मिलेगा. चुनावों से 3 महीने पहले ही लिस्ट जारी की गई है.''रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री
कांग्रेस का बीजेपी पर हमला :वहीं कांग्रेस ने बीजेपी की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी पर तंज कसा है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज की माने तो जिन 21 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किए हैं.वहां पार्टी की जमानत नहीं बचेगी.इन सीटों पर बीजेपी के पास कोई दूसरा दावेदार नहीं है.इसलिए सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए पार्टी ने नामों का ऐलान किया है.
रामविचार नेताम पर दीपक बैज के गंभीर आरोप :दीपक बैज के मुताबिक बीजेपी ने 21 सीटों पर उम्मीदवार नहीं बल्कि बलि का बकरा खोजा है. सारा प्रदेश जानता है कि पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता और उनके विकास कार्यों के सामने बीजेपी के उम्मीदवार की दुर्गति होना तय है. तो वहां पर विजय बघेल को बलि का बकरा बनाया गया है. बीजेपी ने गरीबों के पैसा गबन कर इंदिरा बैंक के घोटाले में घूस के आरोपी रामविचार नेताम को भी प्रत्याशी बनाया है. इंदिरा बैंक के मुख्य अभियुक्त उमेश सिन्हा अपने नार्को टेस्ट में तत्कालीन मंत्री रामविचार नेताम को 1 करोड़ रूपए घूस देना स्वीकार किया है.
''बीजेपी की 21 उम्मीदवारों की सूची से मोदी के तथाकथित भाई, भतीजावाद, परिवारवाद के संबंध में की जा रही दंभोक्ति की भी पोल खुल गयी. बीजेपी ने खैरागढ़ से रमन सिंह के भांजे को टिकिट दिया है. मोदी और बीजेपी को यहां परिवारवाद नहीं दिख रहा. रमन का बेटा सांसद बनेगा, भांजा विधायक चुनाव लड़ेगा. जब उपचुनाव लड़ने की बारी आती है तो लोधी समाज के कोमल जंघेल को प्रत्याशी बनाया जाता है.आम चुनाव में अपने भांजे को उपकृत करते हैं.'' दीपक बैज, प्रदेशाध्यक्ष,कांग्रेस
बिना दूल्हा के बाराती जैसी सूची : दीपक बैज ने बीजेपी की पहली प्रत्याशी सूची को बिना दूल्हा के बाराती जैसा बताया है.दीपक बैज की माने तो आदर्श आचार संहिता लगने तक बीजेपी की सूची में कई संशोधन होंगे,कई नाम कटेंगे.आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार को नरेंद्र मोदी ने भाप लिया है.इसलिए रायगढ़ की सभा में आने से इंकार कर दिया ताकि इज्जत बची रहे.