छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम बघेल का बड़ा दांव, भेंट मुलाकात के बाद अब युवाओं से करेंगे संवाद - राजीव युवा मितान क्लब

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम बघेल ने अब युवाओं से संवाद करने का ऐलान किया है. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने सभी 90 सीटों पर भेंट मुलाकात अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से चर्चा की थी. अब प्रदेश के पांच संभाग में सीएम बघेल ने युवाओं से जनसंवाद करने का फैसला किया है.

Chhattisgarh Election 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

By

Published : Jul 11, 2023, 5:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जोर आजमाइश शुरू हो गई है. दोनों दल चुनाव जीतने के दावे कर रहे हैं. बीजेपी की तरफ से मेरा बूथ मजबूत अभियान चलाया जा रहा है. कांग्रेस की तरफ से बूथ चलो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं और लोगों से संवाद स्थापित किया जा रहा है. दोनों पार्टियों की तरफ से सभाएं भी शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने अब युवाओं से जनसंवाद करने का ऐलान किया है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद अब सीएम बघेल संभागवार युवाओं से जनसंवाद करेंगे.

सीएम बघेल युवाओं के मुद्दों पर करेंगे चर्चा: युवाओं से संवाद में सीएम भूपेश बघेल युवाओं के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. जिसमें उनकी समस्याएं, उपलब्धियां और आकांक्षाओं पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान सीएम बघेल युवाओं के सवालों का जवाब देंगे. इस कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब की अहम भूमिका होगी. संभाग स्तर पर होने वाले इस आयोजन में सीएम बघेल युवाओं के बीच जाएंगे. इस दौरान प्रदेश के यूथ सीएम बघेल से अपने अनुभव साझा करेंगे. फिर सीएम से सवाल पूछने का काम भी युवा करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व होगा.

इन संभागों में युवाओं से होगी चर्चा: सीएम का युवाओं से संवाद रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर में संभाग में होगा. इस कार्य में राजीव युवा मितान क्लब की अहम भूमिका होगी. इस चर्चा के दौरान सीएम बघेल प्रश्न उत्तर सत्र को संबोधित करेंगे. इसके तहत मुख्यमंत्री अपने विचार युवाओं से साझा करेंगे और उनके प्रश्नों को सुनकर जवाब देंगे. इस दौरान युवाओं की चिंताओं पर भी सीएम उत्तर देंगे.


Politics On Paddy In Chhattisgarh: धान पर सियासत जारी, पीएम मोदी के 80 फीसदी धान खरीदी वाले बयान पर कौन किस पर भारी !
Chhattisgarh Elections 2023: कांग्रेस सरकार को शराब की अवैध कमाई की लत लगी: बृजमोहन अग्रवाल
Forest Minister Accused BJP: हाथ में गंगाजल लेकर किसानों के कर्ज माफी की कही थी बात, शराबबंदी पर झूठ बोल रही भाजपा : मोहम्मद अकबर

क्या है राजीव युवा मितान क्लब योजना : राजीव युवा मितान क्लब योजना का मुख्य उदेश्य युवाओं में कौशल विकास पैदा करना है. इस योजना को छत्तीसगढ़ के सभी पांचों संभाग में शुरू किया गया था. साल 2021 में इसकी शुरुआत हुई थी. यह योजना युवाओं को संगठित कर उपयुक्त मंच प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था. जिससे नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार हो सके. जिन गांव और शहरों के वार्ड में 2500 से अधिक आबादी है. वहां राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत क्लब बनाएं गए हैं. प्रत्येक क्लब में न्यूनतम 20 और अधिकतम 40 सदस्य होते हैं. इनमें एक तिहाई सदस्य महिलाएं होती हैं. इस योजना के तहत 132 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने का लक्ष्य रखा गया था. सीएम के युवाओं से संवाद वाले कार्यक्रम में यह क्लब अहम भूमिका अदा करेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details