CM Baghel Targets PM Modi: पीएम के अर्बन नक्सली वाले बयान पर सीएम बघेल का पलटवार, बोले "बीजेपी का सफाया कर रही कांग्रेस" - कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में सफाया
CM Baghel Targets PM Modi: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अब नेताओं के बीच बयानों के बाण चल रहे हैं. बीजेपी परिवर्तन यात्रा के जरिए कांग्रेस पर हमला कर रही है. तो कांग्रेस के नेता एक के बाद एक बयान जारी कर बीजेपी पर हमला करने का मौका नहीं चूक रहे हैं. पहले तो पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को मध्यप्रदेश का दौरा किया था. वहां उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इस पार्टी को अब अर्बन नक्सली चला रहे हैं. अब मीनाक्षी लेखी ने मुंगेली में बघेल सरकार पर बेरोजगारों को शराब का डिलिवरी ब्वॉय बनाने का आरोप लगाया. इस तरह के बयानों को बीच सीएम ने पीएम और बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया है. रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया कि कांग्रेस अब बीजेपी का सफाया कर रही है.सीएम बघेल ने पीएम मोदी के अर्बन नक्सली वाले बयान पर पलटवार करते हुए यह बयान दिया है.(Baghel Targets PM Modi On Urban Naxalite statement)
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. परिवर्तन यात्रा में बीजेपी के नेता कांग्रेस की बघेल सरकार पर राज्य में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं. तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता छत्तीसगढ़ और देश से बीजेपी के सफाए की बात कर रहे हैं. पहले केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बिलासपुर और मुंगेली में बघेल सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि" छत्तीसगढ़ में केंद्र के पैसे से विकास कार्य हो रहा है. सीएम भूपेश ने ठगने का काम किया है. बेरोजगारों को शराब का डिलिवरी ब्वॉय बनाने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है". इससे पहले पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की सभा में आरोप लगाया था कि कांग्रेस पार्टी को अब अर्बन नक्सली चला रहे हैं.
पीएम के अर्बन नक्सली वाले बयान पर सीएम का पलटवार(Urban Naxalite Statement Of PM): इस कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उनके नारों को लेकर ही सीएम ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि" बीजेपी पहले कहती थी कांग्रेस मुक्त भारत. अब वह लाइन बोलना बंद कर दिए हैं. क्योंकि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी का सफाया करते जा रही है.पहले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में बीजेपी का सफाया किया. फिर उसके बाद कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में सफाया किया. उनको भय केवल कांग्रेस पार्टी का है और राहुल गांधी का है"
मध्यप्रदेश में हार रही बीजेपी: सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा. कल बीजेपी ने एमपी में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. इस पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा कि" मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों सांसदों को उतारा जा रहा है. इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी वहां पर हार रही है. इसलिए अपने बड़े-बड़े योद्धाओं को उतार रहे हैं. जनता सब समझ रही है की स्थिति क्या है"
" लगातार हम लोग भरोसे का सम्मेलन कर रहे हैं और उसमें हमारे नेता आ भी रहे हैं. जबरदस्त उत्साह और लोगों का आशीर्वाद हमारी सरकार को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी की जहां तक बात है. भारतीय जनता पार्टी ट्रेन ही नहीं चला पा रही है. यात्री ट्रेनें रद्द है. अब लगातार त्यौहार भी आ रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार केवल वंदे भारत को हरी झंडी दिखा रही है. जिसमें आदमी बैठ नहीं पाते हैं. इतना किराया रहता है. तो आम जनता जिसमें यात्रा करते हैं वह सारे ट्रेन रद्द हो रहे हैं या विलंब से चल रहे हैं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के दौर में लगातार महंगाई बढ़ रही है. सभी की कीमतें बढ़ रही हैं. इन सारे बातों पर बीजेपी मौन है": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
अब देखना होगा कि सीएम के बयान पर बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. सीएम बघेल ने बीजेपी पर बीते चुनावों में कांग्रेस को मिली जीत को लेकर हमला बोला है.