छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Congress Election Committee: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान,दीपक बैज बने अध्यक्ष, सीएम बघेल और डिप्टी सीएम सिंहदेव बनाए गए सदस्य - मंत्री मोहन मरकाम

Chhattisgarh Congress Election Committee छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश में कांग्रेस चुनाव समिति का ऐलान कर दिया गया है. दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं. देखिए इस समिति में और किसे जगह मिली है.

Chhattisgarh Congress Election Committee
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान

By

Published : Jul 23, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 6:35 AM IST

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा कर दी गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने 22 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की है. पीसीसी चीफ दीपक बैज को चुनाव समिति का चेयरमैन बनाया गया है. दीपक बैज पूरे चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगे. चुनाव समिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित आठ मंत्रियों को शामिल किया गया है.

कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा

छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति में और किसे मिली जगह, जानिए उनके नाम

  1. स्कूली शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे
  2. गृह मंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू
  3. वन मंत्री मोहम्मद अकबर
  4. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया
  5. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया
  6. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
  7. स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार
  8. ST,SC,OBC और अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहन मरकाम

इसके अलावा इन नेताओं को भी छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति में मिली जगह

  1. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा
  2. वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू
  3. वरिष्ठ विधायक अमितेश शुक्ला

कांग्रेस के जुड़े कई विंग के अध्यक्षों को भी मिली जगह: छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव समिति में महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है.

टिकट वितरण पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान: टिकट वितरण को लेकर दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "अभी इसे लेकर कोई मापदंड तय नहीं किया गया है. ऐसा पहले जरूर था कि जिन्हें टिकट चाहिए था. उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. आगे आने वाले दिनों पर टिकट को लेकर बैठक होगी. टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी फैसला लेगी"

कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति टिकट बंटवारे का लेगी फैसला: टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि" कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति में सीनियर लोगों को शामिल किया गया है. यह बैठकर टिकट बंटवारे का मापदंड तय करेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट पर चर्चा होगी. इसके अलावा और भी समितियों की घोषणा होगी. वही तीन मंत्रियों को चुनाव समिति में जगह न मिलने पर शैलजा ने कहा कि सबको शामिल नहीं किया जा सकता है. समिति में सीमित जगह होती है. आने वाले समय में और भी कमेटी बनेगी उसमें भी लोगों को जगह दी जाएगी."

Bhupesh Baghel Bhent Mulakat: युवाओं के साथ भेंट मुलाकात में भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निकलेगी वैकेंसी
Condemns Resolution On Manipur Violence: मणिपुर हिंसा और मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी पर कांग्रेस सख्त, निंदा प्रस्ताव पारित, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Amit Shah: पिछले बार के दिए टारगेट पर देर रात तक अमित शाह ने ली हाई लेवल मीटिंग

रायपुर में हुई कांग्रेस की बैठक: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक रायपुर के राजीव भवन में हुई. यहीं इस समिति का ऐलान हुआ. यह मीटिंग कांग्रेस पदाधिकारियों की राय और फीडबैक जानने के लिए रखी गई थी. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज और सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के कई नेता इस मीटिंग में मौजूद रहे. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने भी इस बैठक में शिरकत की.

Last Updated : Jul 24, 2023, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details