Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी ने चुनाव समितियों की घोषणा की, 16 कमेटी में 150 से ज्यादा नेता शामिल, जानिए भाजपा की चुनावी टीम में किसे मिली जगह ? - चुनावी वार रूम
Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव समितियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के चुनावी टीम में कुल 16 समितियां हैं. इसके तहत बीजेपी नेता अमर अग्रवाल, राजेश मूणत और सुभाष राव समेत 150 से ज्यादा लीडर्स को कई तरह की जिम्मेदारियां दी गई है. CG Bjp Announced Election Committees
बीजेपी ने चुनाव समितियों की घोषणा की
By
Published : Jul 24, 2023, 8:53 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी चुनावी सेना तैयार कर ली है. कुल 16 समितियों की लिस्ट जारी की गई है. जो चुनावी वार रूम से लेकर फील्ड तक की जिम्मेदारी को अमली जामा पहनाएंगे. बीजेपी ने चुनावी रणनीति में माहिर ऐसे नेताओं को कमान सौंपी है. जो कई चुनावों में बीजेपी के संगठन से लेकर कार्यकर्ताओं तक के बीच तालमेल बिठाने का काम कर चुके हैं. भाजपा के चुनाव समितियों की घोषणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने की है.
150 से ज्यादा नेताओं को चुनावी समितियों में मिली जगह: इस लिस्ट में बिलासपुर के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और सुभाष राव शामिल हैं. करीब 150 से अधिक नेताओं को विभिन्न समितियों का हिस्सा बनाया है. कई तेज तर्रार नेताओं को बीजेपी ने कमान सौंपी है. ये सभी नेता बीते कई चुनावों में अलग अलग तरह की जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.
बीजेपी की चुनाव समितियों पर एक नजर
कंट्रोल रूम, विमान एवं हेलीकॉप्टर व्यवस्था समिति के संयोजक होंगे सुभाष राव
विधि विभाग समिति के संयोजक होंगे जयप्रकाश चंद्रवंशी
आईटी समिति का संयोजक दीपक महस्के को बनाया गया
प्रशांत ठाकुर को सोशल मीडिया समिति के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई
रसिक परमार को मीडिया समिति का संयोजक बनाया गया
आवास विभाग व्यवस्था समिति के संयोजक की जिम्मेदारी सुरेंद्र पाटनी को दी गई
राजेश मूणत को प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति का संयोजक बनाया गया
सांस्कृतिक दल प्रचार समिति के संयोजक की जिम्मेदारी श्रीचंद सुंदरानी को दी गई
लोकेश कावड़िया को केंद्रीय नेताओं का प्रवास एवं स्वागत समिति का संयोजक बनाया गया
वाहन व्यवस्था समिति के संयोजक रोहित द्विवेदी होंगे
प्रशासकीय अनुमति समिति के संयोजक का जिम्मा मोहन पवार को दिया गया
अन्य राज्यों से आने वाले कार्यकर्ताओं के समन्वय समिति का संयोजक अशोक बजाज को बनाया गया
कंटेंट क्रिएटर समिति के संयोजक होंगे पंकज झा
राजेश मूणत को क्रय समिति के संयोजक की कमान मिली
चुनाव आयोग संपर्क समिति का संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता को बनाया गया.
अमर अग्रवाल को वित्त समिति का संयोजक घोषित किया गया.
चुनावी तैयारियों में बीजेपी ने झोंकी ताकत: विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. लगातार केंद्रीय नेताओं का दौरा हो रहा है. छत्तीसगढ़ बीजेपी के तमाम नेताओं को कई तरह की जिम्मेदारियां दी जा रही है. अभी हाल में बीजेपी घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष विजय बघेल को बनाया गया था. उससे पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी चुनाव प्रभारी की कमान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को दी गई. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को बीजेपी ने छत्तीसगढ़ का सह चुनाव प्रभारी बनाया. इस तरह लगातार राज्य बीजेपी यूनिट हर स्तर पर पार्टी में कसावट लाने में जुटी हुई है. ताकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कोई कोर कसर न छूटे.