रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार को वर्ष 2022-23 में खनिजों से रिकॉर्ड 12941 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है. यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 636 करोड़ रुपए ज्यादा है. रविवार को राज्य सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि "लौह अयस्क से सबसे ज्यादा 3607 करोड़ रुपए और कोयले से 3336 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं. खनिज राजस्व के मामले में दंतेवाड़ा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला जिला रहा."
दंतेवाड़ा से 6419 करोड़ की कमाई:चूना पत्थर और बॉक्साइट से भी अच्छा खासा राजस्व प्राप्त हुआ. दंतेवाड़ा ने 6419 करोड़ रुपए का योगदान दिया. इसके बाद कोरबा ने 2361 करोड़ रुपए, रायगढ़ ने 1717 करोड़ रुपए, बालोद ने 760 करोड़ रुपए, बलौदा बाजार ने 315 करोड़ रुपए, कांकेर ने 286 करोड़ रुपए और सरगुजा ने 262 करोड़ रुपए का योगदान दिया. जियोलॉजी एंड माइनिंग के संयुक्त निदेशक अनुराग दीवान ने कहा कि "राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में 29 खनिज ब्लॉकों की राजस्व साझेदारी के आधार पर नीलामी की है, जिससे आने वाले वर्षों में राज्य को एक लाख करोड़ रुपए मिलेंगे."
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोयला खनन से 3 साल में 7217 करोड़ रुपये मिला राजस्व