रायपुर:छत्तीसगढ़ पुलिस के डॉग स्क्वॉड में जल्द ही उम्रदराज खोजी कुत्तों की विदाई होने वाली है. उनकी जगह अब नए बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के खोजी कुत्तों को को रखा जाएगा. इस बार पुलिस विभाग ने भारी-भरकम लैब्राडोर की जगह बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के कुत्तों को तैनात करने फैसला लिया है. इसके लिए विभाग ने 7 कुत्तों को ट्रेनिंग देने की तैयारी की है. ट्रेनिंग के बाद उनकी तैनाती जिलों में कर दी जायेगी.
बेल्जियम अधिक फुर्तीला:डॉग ट्रेनिंग सेंटर भिलाई में ब्रिडिंग के बाद बेल्जियम शेफर्ड के 7 बच्चे जन्मे हैं. अब इन्हें विभाग में तैनात करने के लिए ट्रेंड करने का फैसला लिया गया है. डॉग सेंटर के ट्रेनरों का मानना है कि लैब्रा डोर की जगह बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के खोजी कुत्ते बहुत ज्यादा फायदेमंद हैं. बेल्जियम शेफर्ड बहुत ज्यादा फुर्तीला होने के साथ आक्रमक भी होता हैं. यही कारण है कि पुलिस विभाग में लेब्रा डोर की जगह इन कुत्तों की प्राथमिकता तय कर दी गई है.
7 बच्चों का हुआ है जन्म:डॉग सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक 2021 में लगभग 20 बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के कुत्तों को ट्रेनिंग होने के बाद उन्हें अलग-अलग जिलों में तैनात कर दिया गया. ब्रीडिंग के बाद अब 7 नए बच्चों को भी तैयार कर उनके लिए स्थान फिक्स कर दिया जाएगा. विभागीय सूत्रों की मानें तो ब्रीडिंग कराने के बाद इस महीने की 4 तारीख को ही 7 बेल्जियम शेफर्ड ने जन्म लिया है.