रायपुर:स्वास्थय मंत्रालय ने देश के सभी जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा है. इसमें पूरे देश में कुल 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज और 319 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. छत्तीसगढ़ के लिए राहत की बात ये है कि प्रदेश के 25 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. राजधानी रायपुर को रेड जोन और कोरबा को ऑरेंज जोन में रखा गया है. लॉकडाउन की तिथि बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार ने इन जिलों में उनकी मौजूदा स्थिति के अनुसार कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
इस महामारी से निपटने के लिए सरकार अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है. हर जिले को उसकी मौजूदा स्थिति के अनुसार ही इस जोन में रखा गया है.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. देश में अभी जिले रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बंटे हुए हैं, लेकिन अब इसके पैमाने को बदला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई लिस्ट तैयार की है.