रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के बचाव के लिए निर्देश जारी किए हैं.
निर्देश में कहा गया है कि सभी इकाई प्रभारी सुनिश्चित करें कि जो पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित पाए गए हैं. उनके निवास पर रक्षित निरीक्षक अथवा किसी जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को भेजकर उनके परिवारों के लिए राशन-पानी और आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराएं. इस दौरान जो अधिकारी संक्रमित पुलिस परिवारों के यहां हाल-चाल पूछने जाएं. वे पूरी तरह से स्वयं का बचाव सुनिश्चित करते हुए ही उनके घर जाएं.
कर्मचारी घर से खाना-पानी लेकर आएं
डीजीपी अवस्थी ने कहा कि सभी कर्मचारी ड्यूटी पर जाते समय अपना खाना और पानी घर से लेकर जाएं और ऐसे कर्मचारी जो लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. उनके लिए अच्छे भोजन और पानी की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक सुनिश्चित करें.
पड़ोस में रहने वाले लोगों से मिलने से बचें