रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बड़े नेताओं का दौरा चल रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक के बाद एक छत्तीसगढ़ में दौरे करके चुनाव की रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में टीएस सिंहदेव ने अमित शाह के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है.टीएस सिंहदेव ने अमित शाह के दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्थिति क्या है ये उनके पार्टी के बड़े नेताओं के दौरों से पता चलता है.
छ्त्तीसगढ़ में बीजेपी की स्थिति है नाजुक : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की माने तो प्रदेश में बीजेपी की स्थिति नाजुक है. कांग्रेस की स्थिति इतनी अच्छी है कि उनके बड़े नेताओं के दौरे फिलहाल तो नहीं हो रहे हैं.आगे के समय में चुनाव है,ऐसे में कांग्रेस के बड़े लीडर्स भी आएंगे. लेकिन बीजेपी की तरह कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमावड़ा प्रदेश में नहीं लग रहा है.
''छत्तीसगढ़ में अमित शाह जी का दौरा हुआ. इससे निश्चित रूप से कह सकता हूं कि पता चलता है कि प्रदेश में बीजेपी की स्थिति क्या है.अभी उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा हुआ. इसके बाद अमित शाह जी आए.जो कहीं ना कहीं इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि प्रदेश में बीजेपी की मौजूदा स्थिति क्या है. बीजेपी की स्थिति नाजुक है इसलिए बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है.- टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम