रायपुर:राहुल गांधी के दो दिवसीय छ्त्तीसगढ़ दौरे में प्रदेशवासियों के लिए कई बड़े ऐलान किया गया. इन घोषणाओं को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ एक सोच और विजन के साथ आगे बढ़ रही है. जो भी घोषणाएं हो रही है उस पर सीनियर लीडर्स की अनुमति के बाद ही राहुल गांधी ने घोषणाएं की हैं.
कांग्रेस के वादों पर क्या बोले सिंहदेव ?: उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, आपने देखा कि राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. 'केजी से पीजी' एक बड़ी घोषणा है. जिसमें सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा का प्रावधान है. जिन भूमिहीन परिवारों को प्रति वर्ष 7,000 रुपये मिलते थे, उन्हें 10,000 रुपये मिलेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस राज्य में दोबारा सत्ता में आती है, तो सरकार किसानों का कर्ज फिर से माफ कर देगी. पिछले चुनाव में हमने धान के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल का वादा किया था और हमने इसे पूरा किया."
बीजेपी पर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप: इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने आरोप लगाया कि बीजेपी आदिवासियों की जमीन छीनना चाहती है. हम आपको आदिवासी कहते हैं, जबकि बीजेपी आपको वनवासी कहती है. आदिवासी शब्द का अर्थ है कि जमीन आप लोगों की है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से लोगों को फायदा होता है. इसके उलट बीजेपी के कदम अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए उठते हैं.