रायपुर:खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा 4 जून से 13 जून तक पंचकूला हरियाणा में 4थी खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ राज्य से 13 खेलो में कुल 122 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 4 जून से 13 जून तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक मिला है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण पदक और वेटलिफ्टिंग में राजा भारती ने कांस्य पदक जीता है. भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दी है. सीएम ने लिखा है कि "खेलबो, जीतबो, गढ़बो, नवा छत्तीसगढ़". रमन सिंह ने भी ज्ञानेश्वरी को जीत की बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं. (gayaneshwari won Chhattisgarh first gold medal in Khelo India )
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को मिला स्वर्ण और कांस्य पदक: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज वेटलिफ्टिंग में राज्य को एक स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक मिलाकर कुल 2 पदक मिले हैं. वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 49 किलोग्राम वजन वर्ग में ज्ञानेश्वरी ने 164 किलोग्राम वजन उठाकर छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. वहीं, वेटलिफ्टर राजा भारती ने पुरुषों के 55 किलोग्राम वजन वर्ग के कंपटीशन में 211 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक पर कब्जा किया.