छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति शर्मा रायपुर: राजधानी रायपुर से एक बार फिर एक युवती ने फेमिना मिस इंडिया के टॉप-7 में अपना नाम दर्ज कराया है. छत्तीसगढ़ की अदिति शर्मा वकालत की पढ़ाई कर रही हैं. इस बीच मुंबई जाकर फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में अदिति ने हिस्सा लिया और टॉप 7 में अपनी जगह भी बनाई.
ऋतिक की फिल्म में किया है काम:अदिति ने ना केवल मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ काम भी किया है. इनकी आने वाली फिल्म फाइटर में अदिति ने अभिनय किया है. "खो गए हम कहां" जोया अख्तर की फिल्म में भी अदिति ने अभिनय किया है. हॉटस्टार की गैसलाइट सीरीज में सारा अली खान मुख्य भूमिका में है, उस सीरीज में भी अदिति ने अभिनय किया है.
इनके लिए भी किया है काम:इसके अलावा अदिति ने कैडबरी, तनिष्क, डोमिनोस और सैमसंग अमाउंट इत्यादि ब्रांड में ऐड भी किया है. अदिति की माता संध्या शर्मा पेशे से वकील हैं. उनकी बड़ी बहन अभी पीएचडी की तैयारी कर रही है.
आईए सवाल जवाब में जानते हैं अदिति के सफर के बारे में...
सवाल: रायपुर शहर से होने के बाद मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी जगह बनाने के लिए आपको किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा?
जवाब:मैं जब मुंबई गई तो मेरे कंधों पर केवल मेरे परिवार का ही नहीं बल्कि प्रदेश की भी जिम्मेदारी थी. मुझे अपने प्रदेश को मुंबई में कैसे रिप्रेजेंट करना है. मुझे इसकी अधिक चिंता थी.
सवाल: आपकी माता सिंगल पैरेंट हैं. किस-किस तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?
जवाब: सिंगल पैरेंट हो या कंप्लीट फैमिली... परेशानी तो हर किसी की जिंदगी में होती है. अक्सर हमें यह बात बोली जाती थी कि आखिर इसकी लड़की ने ऐसा क्या काम किया जो इतनी ऊंचाई तक पहुंच गई है. तो हमने सभी की बातों को अनदेखा किया. क्योंकि लोगों को कहने दो, लोगों का काम है कहना... हम हमेशा एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल दिया करते थे.
सवाल: अपने वकालत की पढ़ाई की है. लॉ एक अलग क्षेत्र है. इसके बाद फैशन वर्ल्ड में जाना है. यह निर्णय आपने कैसे लिया?
जवाब:मुझे बचपन से ही डांस करने का, गाना गाने का, मिरर देखकर खुद को संवारने का शौक था. फिर धीरे-धीरे जैसे मैं बड़ी होती गई. मेरा आत्मविश्वास बढ़ता गया. उसके बाद मैंने बहुत अच्छी फोटोज क्लिक की थी, जिसके बाद कॉलेज के फोर्थ ईयर में मुझे मॉडलिंग का ऑफर आया था. मुझे लगा कि शायद उन्होंने मुझमें कुछ तो देखा होगा, इसलिए मुझे यह ऑफर मिला है. फिर मैंने अपनी मां से परमिशन लिया. उनसे बोला कि मम्मी मैंने अपनी जिंदगी के 5 साल वह किया है, जो आपने चाहा. अब आगे मैं वह करना चाहती हूं, जो मैं चाहती हूं. फिर मेरी मां राजी हो गई. मैंने इस फैशन वर्ल्ड में एंट्री कर ली.