छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा - Chhattisgarh Daily Pay Employees Union

सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने राजधानी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया हैं. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल और वन मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा हैं.

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 19, 2019, 10:34 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 11:52 PM IST

रायपुर:राजधानी में सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदेश के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ ने बूढ़ा तालाब के धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. धरना प्रदर्शन के बाद दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ ने रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल और वन मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं वादा पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

इन्होंने किया धरना प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के साथ कई विभागों के कर्मचारी शामिल हुए, इसमें वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, उद्यानिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और अन्य समस्त विभाग मिलाकर लगभग 3000 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों धरना प्रदर्शन किया.

पढ़े:चिटफंड मामलें में भाजपा ने भूपेश सराकर को घेरा, लगाए ये आरोप

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में कर्मचारियों को नियमितीकरण और स्थायीकरण करने की बात कही थी, लेकिन सरकार बने लगभग 1 साल पूरा होने के बाद भी कर्मचारियों का नियमितीकरण और स्थायीकरण नहीं हो पाया है.

Last Updated : Oct 19, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details