Mahadev Satta App Case: महादेव सट्टा केस में चार आरोपियों की न्यायिक रिमांड फिर बढ़ी, दुबई भागे सट्टेबाजों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, ईडी ने इंटरपोल से संपर्क साधा - रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर
Mahadev Satta App Case छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामले में ईडी की कार्रवाई और पूछताछ जारी है. इस केस में गिरफ्तार चार आरोपियों को मंगलवार को फिर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी चार आरोपियों को 14 दिनों की रिमांड पर भेजा है. इस केस से जुड़े संचालक जो दुबई भाग गए हैं. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.chhattisgarh crime news
रायपुर: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. दूसरी तरफ इस केस में जांच और अदालती कार्यवाही भी जारी है. महादेव सट्टा एप केस में गिरफ्तार चार आरोपियों की दूसरी रिमांड मंगलवार को खत्म हो गई. यह रिमांड सात दिनों की थी. उसके बाद सभी चारों आरोपियों को रायपुर में अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने चारों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
महादेव सट्टा केस में अपडेट
23 अगस्त को हुई थी आरोपियों की गिरफ्तारी: सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी 23 अगस्त को की गई थी. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने पहले 6 दिनों की न्यायिक रिमांड दी थी. फिर 29 अगस्त को कोर्ट में चारों आरोपियों की पेशी हुई. उसके बाद 5 सितंबर को इनकी पेशी हुई. जिसमें इन्हें दस दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस को जांच में पता चला था कि चारों आरोपी जिनमें चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दमानी और सुनील दमानी शामिल हैं. ये हवाला के जरिए पैसा ट्रांसफर करते हैं.
रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: मंगलवार को महादेव ऐप के संचालक रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिया है.स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने वारंट जारी किया है.ईडीअब इस अरेस्ट वारंट के आधार पर इंटरपोल से संपर्क कर रही है. इसके साथ ही दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा रहा है. ईडी इन दोनों आरोपियों को विदेश से भारत लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए ईडी ने विदेश और गृह मंत्रालय सहित झारखंड. तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, एमपी और महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों की पुलिस को जानकारी भेजी है.
"रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर महादेव सट्टा एप के प्रमुख संचालक हैं. ईडी ने गिरफ्तारी वारंट की अपील कोर्ट से की थी, जो मंजूर हो गई है.": सौरभ पांडे, वकील ईडी
रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को भेजा गया था ईडी का समन: महादेव सट्टा एप के संचालक रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को ईडी ने समन भेजा था. उसके बाद भी ये दोनों ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. फिर ईडी को इनपुट मिला कि दोनों आरोपी भारत से भाग कर विदेश चले गए हैं.