छत्तीसगढ़ में डेंजरस कोरोना, फिर इतने मिले पॉजिटिव केस - छत्तीसगढ़ में कोरोना
Chhattisgarh Covid छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हर रोज काफी कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायगढ़ जिले में हैं. Chhattisgarh Covid update
रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. 16 जिलों में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. पॉजिटिविटी दर 0.42 प्रतिशत हो गई है. बुधवार को 4538 कोरोना सैंपल की जांच की गई जिसमें 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी: छत्तीसगढ़ में इस समय कोरोना के 128 एक्टिव मरीज हो गए हैं.बुधवार को कोरोना मरीज रायगढ़, दुर्ग, रायपुर, कोरिया राजनांदगांव और सुकमा में मिले. जिनमें रायपुर में सबसे ज्यादा 13 कोरोना मरीज, रायगढ़ में 2, बाकी जगह 1-1 कोरोना मरीज मिले. कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.
रायगढ़ में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज:इस समय सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव मरीज रायगढ़ जिले में हैं. यहां 44 कोरोना एक्टिव पेशेंट है. दूसरे नंबर पर रायपुर पहुंच गया है. यहां 32 कोरोना मरीज है. दुर्ग में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज है. बस्तर में 5, कोरिया में 6 मरीज मिले. बेमेतरा और सुकमा में 3-3 कोरोना पेशेंट, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, सूरजपुर में 2-2 मरीज है. मानपुर मोहला चौकी, जांजगीर चांपा, राजनांदगांव, कांकेर सारंगढ़ में 1 कोरोना मरीज है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज: छत्तीसगढ़ में अब तक 1187857 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 1173538 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अस्पताल में 178851 लोग कोरोना का इलाज कर ठीक हुए. 994687 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हुए. छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14191 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना:भारत में भी नए साल के बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. बुधवार को कोविड 19 के 760 नए मामले सामने आए. दो मौत केरल और कर्नाटक में हुई. देश में कोरोना के एक्टिव केस 4423 है.