छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. विभिन्न कोविड अस्पतालों, आइसोलेशन सेंटरों और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.वर्तमान में यहां रिकवरी दर 84.18 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है. रिकवरी और मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत क्रमशः 89.53 प्रतिशत और 1.51 प्रतिशत है.
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीज,रिकवरी दर 84.18 प्रतिशत - एम्स रायपुर
14:24 October 24
छत्तीसगढ़ में कोरोना रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी
06:09 October 24
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2,450 नए मरीजों की पहचान, 8 मरीजों की मौत
रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. शुक्रवार को 2 हजार 450 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 72 हजार 580 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 24 हजार 620 है.
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1 हजार 688 लोगों की मौत हो चुकी है.
- कुल पॉजिटिव मरीज - 1 लाख 72 हजार 580
- कुल डिस्चार्ज - 1 लाख 46 हजार 222
- एक्टिव केस - 24 हजार 620
- कुल मौत - 1 हजार 688