छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4,772 मरीज हुए डिस्चार्ज, अब 35,850 एक्टिव केस - कोरोना केस इन छत्तीसगढ़

corona update chhattisgarh
कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

By

Published : Sep 24, 2020, 1:04 AM IST

00:52 September 24

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 4,772 मरीज हुए ठीक

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को कुल 4,772 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं कुल 2,434 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में अब तक रिकवर्ड हुए मरीजों की संख्या 56,773 है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 93,351 पहुंच गया है. टोटल 35,850 एक्टिव केस है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 728 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details